Hindi

एथनिक में भी कमाल थीं Poonam Pandey! देखें साड़ी से सूट तक फैशन चॉइस

Hindi

बनारसी साड़ी स्टाइल

पूनम पांडे इस लुक में बेहद सिंपल और एलिगेंट लग रही हैं। उन्होंने पिंक कलर एंड सिल्वर शेड वाली बनारसी साड़ी वियर की है। जो कि उनको फुल टू एथनिक वाइब दे रही है।

Image credits: instagram
Hindi

ट्रेडिशनल एंब्रायडरी लहंगा

वेडिंग फंक्शन के हिसाब से पूनम पांडे का ये ट्रेडिशनल एंब्रायडरी लहंगा वाकई बेहतरीना चॉइस है। इसमें कलर कॉम्बो भी कमाल के हैं और इसे किसी दोस्त की शादी में पहना चा सकता है।

Image credits: instagram
Hindi

ट्रांसपैरेंट जॉर्जेट साड़ी

एथनिक के साथ मॉर्डन टच ऐड करना तो कोई पूनम से सीखे। इस ट्रांसपैरेंट जॉर्जेट साड़ी के साथ उन्होंने सीक्विन वाला गोल्डन ब्लाउज पहना है जो कि बेहद कमाल की फैशन चॉइस है। 

Image credits: instagram
Hindi

चैरी रेड सलवार सूट

हाई लेंथ वाले इस चैरी रेड सलवार सूट में भी वो काफी स्टनिंग लग रही हैं। कुर्ती का शॉर्ट पैटर्न उनकी पर्सलैनिटी को सूट कर रहा है और दुपट्टा स्टाइल भी क्लासिक है।

Image credits: instagram
Hindi

डुअल शेड साड़ी

आइवरी वाइट एंड लवेंडर कलर की ये साड़ी भी देखने में सुंदर है। इसके बॉर्डर पर सिंगल लाइन वाली डिजाइनिंग लेस है। वहीं ब्लाउज के इसके मैचिंग में पेयर किया गया है।

Image credits: instagram
Hindi

मोनोक्रॉम गोल्डन लुक

गोल्डन कलर की साड़ी और ब्लाउज के चुनना थोड़ा रिस्की फैशन चॉइस हो सकती हैं लेकिन पूनम में इसे शानदार स्टाइल में ग्रेसफुली पेयर अप किया है। साथ ही स्लीप ओपल हेयरस्टाइल कमाल की है।

Image credits: instagram
Hindi

नेट एंब्राडयरी एवरग्रीन ब्लैक साड़ी

अक्सर गर्ल्स चॉइस में इस तरह की नेट नेट एंब्राडयरी साड़ियां सबेस ऊपर होती हैं। क्योंकि ये शादी-पार्टी के सीजन के लिए एवरग्रीन हैं। साथ ही पहनने में ये काफी बॉडी हगिंग होती हैं।

Image credits: instagram

MOM नहीं मारेंगी ताने, सोशल मीडिया की लत छुड़ाने के लिए अपनाएं 7 Hack

बोल्ड ड्रेस के लिए फेमस थी पूनम पांडे, एक-एक लुक पर मचल जाता था मन

Poonam Pandey की Cervical Cancer से मौत, कैसे होता है और क्या लक्षण?

पवित्रा पुनिया सी 10 अनारकली सूट पहन, मां सरस्वती का लें आशीर्वाद