Hindi

Dubai में भव्य विला में रहती हैं सानिया मिर्जा, देखें घर की INSIDE PIC

Hindi

पाम जुमेराह में सानिया का भव्य विला

सानिया मिर्जा की शादी पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक से हुई थी। इसके बाद दोनों ने मिलकर दुबई में अपना नया आशियाना बसाया। सानिया पाम जुमेराह में एक शानदार विला में रहती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

ग्रीक शैली में बना घर

सानिया मिर्जा का घर ग्रीक शैली में बना है जिसमें आधुनिक सुंदरता का एक खूबसूरत मिश्रण है। घर में एक विशाल लिविंग रूम हैं। दीवारों की बनावट अदभुत है।

Image credits: Instagram
Hindi

सानिया मिर्जा ने अपने हाथों से घर को सजाया

सानिया मिर्जा ने एक इंटरव्यू में बताया कि वो अपने घर के लिविंग रूप और कमरों में इंटीरियर डिजाइन का काम खुद ही किया है। उन्होंने इसके लिए किसी को हायर नहीं किया।

Image credits: youtube
Hindi

स्विमिंग पूल है घर में

सानिया मिर्जा के विला के अंदर एक बड़ा सा स्विमिंग पूल भी है। एक किड्स प्ले एरिया है जहां पर उनका बेटा इजहान खेलता है।

Image credits: youtube
Hindi

हवादार है पूरा घर

सानिया के इस महल में रोशनी और हवा की कोई कमी नहीं है। बड़ी-बड़ी सी खिड़कियां छोड़ी गई है। जिसमें ट्रांसपेरेंट कटन डाला गया है।

Image credits: youtube
Hindi

बेहद खूबसूरत है लिविंग और डाइनिंग रूम

सानिया के लिविंग रूप में लाइट कलर का एक खूबसूरत और कंपर्टेबल सोफा है। दो तीन पेंटिग दीवारों पर लगी है। वहीं डाइनिंग एरिया भी काफी सुंदर से डिजाइन किया गया है।

Image credits: youtube
Hindi

बेडरुम और प्रार्थना रूम

सानिया मिर्जा का बेडरूम बहुत ही ज्यादा स्पेसियस है। उन्होंने घर में लाइट ग्रीन कलर का टच दिया है। वहीं उनका प्रार्थना रूम भी काफी खूबसूरत है। 

Image credits: Instagram

एथनिक में भी कमाल थीं Poonam Pandey! देखें साड़ी से सूट तक फैशन चॉइस

MOM नहीं मारेंगी ताने, सोशल मीडिया की लत छुड़ाने के लिए अपनाएं 7 Hack

बोल्ड ड्रेस के लिए फेमस थी पूनम पांडे, एक-एक लुक पर मचल जाता था मन

Poonam Pandey की Cervical Cancer से मौत, कैसे होता है और क्या लक्षण?