Hindi

हिना खान से लेकर मौनी तक के Red ड्रेस हैं वैलेंटाइन डे के लिए परफेक्ट

Hindi

ऑफ शोल्डर स्लिट ड्रेस

दृष्टि धामी की ऑफ शोल्डर साइट कट ड्रेस वैलेंटाइन डे के लिए परफेक्ट है। आप अपने बीएफ के साथ डेट नाइट के लिए इस तरह के आउटफिट को चुन सकती हैं। 

Image credits: Instagram
Hindi

रेड बॉसी लुक

अगर आप वैलेंटाइन डे के दिन बॉसी लुक पाना चाहती हैं तो सुरभि की तरह रेड ऑफ शोल्डर टॉप के साथ पैंट और ब्लेजर को जोड़कर एक अलग लुक क्रिएट कर सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

वन साइड शोल्डर रेड गाउन

श्रद्धा आर्या वन साइड शोल्डर रेड गाउन में काफी क्लासिक लुक दे रही हैं। वैलेंटाइन डे के दिन आप भी इस तरह के ड्रेस को कैरी करके ब्वॉयफ्रेंड या पति को हैरान कर सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

प्लेटेड ड्रेस

जेनिफर विंगेट प्लेटेड रेड ड्रेस के साथ ब्लैक जैकेट जोड़ा है। पर्ल सेट और रेड लिपस्टिक में वो गजब की खूबसूरत लग रही हैं। 

Image credits: Instagram
Hindi

रेड प्रिटेंड ड्रेस

क्रॉप टॉप के साथ लॉन्ग स्कर्ट में रुबीना बहुत ही खूबसूरत लग रही हैं। इस तरह की ड्रेस आपको ऑनलाइन बेहद ही कम कीमत में मिल जाएगी। तो देर किसी बात की अपने लिए ऑर्डर कीजिए इस ड्रेस को।

Image credits: Instagram
Hindi

नी-लेंथ फुल स्लीव्स ड्रेस

शिवांगी जोशी सीक्वेंस वर्क से सजे रेड कलर की नी-लेंथ टाइट ड्रेस में हॉट लग रही हैं। वैलेंटाइन डे के लिए उनका ये लुक परफेक्ट है। 

Image credits: Instagram
Hindi

ऑफ शोल्डर गाउन

मौनी रॉय रेड कारपेट पर जब ऑफ शोल्डर गाउन पहनकर पहुंची तो सबकी निगाहें उनकी ओर मुड़ गईं। साटन फैब्रिक से बने इस गाउन को आप वैलेंटाइन डे की शाम के लिए रिक्रिएट कर सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

नी-लेथ टाइट ड्रेस

अगर आपकी बॉडी हिना खान की तरह परफेक्ट हो तो उनके इस वाले ड्रेस को वैलेंटाइन डे के दिन जरूर कॉपी कीजिए। इसके साथ आप बूट जोड़ सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

रेड रफल ड्रेस

रेड कलर के रफल ड्रेस में हिना अच्छी लग रही हैं। अगर आप दिन में पार्टनर के साथ पार्टी करने जा रही हैं तो इस तरह के आउटफिट को चुन सकती हैं। 

Image credits: Instagram

60 पार लगेंगी अपार सुंदरी! Juhi Chawla से लें 7 ग्रेसफुल सूट Idea

मस्त मस्त गर्ल की बेटी के 7 Outfits, वेलेंनटाइन पर टीनएजर्स करें Copy

Dubai में भव्य विला में रहती हैं सानिया मिर्जा, देखें घर की INSIDE PIC

एथनिक में भी कमाल थीं Poonam Pandey! देखें साड़ी से सूट तक फैशन चॉइस