60 पार लगेंगी अपार सुंदरी! Juhi Chawla से लें 7 ग्रेसफुल सूट Idea
Other Lifestyle Feb 03 2024
Author: Shivangi Chauhan Image Credits:instagram
Hindi
बनारसी शरारा आजमाएं
जूही का ये बनारसी शरारा ना सिर्फ स्टाइलिश है बल्कि डिजाइनर भी है। इसे आप पार्टी से लेकर वेडिंग फंक्शन में आसानी से कैरी कर सकती हैं। यकीनन आपका यह लुक सभी को पसंद आएगा।
Image credits: instagram
Hindi
फ्लोरलेंथ अनारकली शूट
अनारकली सूट पहनने के बाद ना सिर्फ खूबसूरत लगता है बल्कि कंफर्टेबल भी होता है। ऐसे सूट को आप पूरे दिन आसानी से पहन सकती या कैरी कर सकती हैं।
Image credits: instagram
Hindi
शॉर्ट कुर्ती विद गरारा
अगर किसी फंक्शन में गरारा पहनने की सोच रही हैं, तो जूही चावला से इंस्पिरेशन ले सकती हैं। उन्होंने मांग टीका भी पहन रखा है लेकिन आप इसके साथ इयररिंग्स भी कैरी कर सकती हैं।
Image credits: instagram
Hindi
ब्लैक चूड़ीदार सूट
जूही का ये ब्लैक कलर की कढ़ाई वर्क वाला चूड़ीदार सूट में गॉर्जियस लुक दे सका है। इसके दुपट्टे को उन्होंने शानदार तरीके कैरी किया है।
Image credits: instagram
Hindi
बंधेज प्रिंट स्टाइलिश सूट
इस खूबसूरत बंधेज प्रिंट स्टाइलिश सूट में जूही स्टनिंग लग रही है। ये सिल्क फैब्रिक है, जिसे किसी भी उम्र की महिलाएं कैरी कर सकती हैं।
Image credits: instagram
Hindi
शॉर्ट और लॉन्ग कुर्ती शरारा
इस तस्वीर में जूही ने शरारा कुर्ता पहना है। बाजार में आपको शरारा के साथ-साथ शॉर्ट और लॉन्ग कुर्ते दोनों ही आपको मिल जाएंगे।
Image credits: instagram
Hindi
स्ट्रैट A-लाइन सूट
इस लुक में जूही चावला ने रेड कलर सूट पहना है। इस सूट को किसी पार्टी के लिए आराम से पहना जा सकता है। नेचुरल मेकअप के साथ जूही यकीनन काफी अच्छी लग रही हैं।