Hindi

60 पार लगेंगी अपार सुंदरी! Juhi Chawla से लें 7 ग्रेसफुल सूट Idea

Hindi

बनारसी शरारा आजमाएं

जूही का ये बनारसी शरारा ना सिर्फ स्टाइलिश है बल्कि डिजाइनर भी है। इसे आप पार्टी से लेकर वेडिंग फंक्शन में आसानी से कैरी कर सकती हैं। यकीनन आपका यह लुक सभी को पसंद आएगा।

Image credits: instagram
Hindi

फ्लोरलेंथ अनारकली शूट

अनारकली सूट पहनने के बाद ना सिर्फ खूबसूरत लगता है बल्कि कंफर्टेबल भी होता है। ऐसे सूट को आप पूरे दिन आसानी से पहन सकती या कैरी कर सकती हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

शॉर्ट कुर्ती विद गरारा

अगर किसी फंक्शन में गरारा पहनने की सोच रही हैं, तो जूही चावला से इंस्पिरेशन ले सकती हैं। उन्होंने मांग टीका भी पहन रखा है लेकिन आप इसके साथ इयररिंग्स भी कैरी कर सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

ब्लैक चूड़ीदार सूट

जूही का ये ब्लैक कलर की कढ़ाई वर्क वाला चूड़ीदार सूट में गॉर्जियस लुक दे सका है। इसके दुपट्टे को उन्होंने शानदार तरीके कैरी किया है।

Image credits: instagram
Hindi

बंधेज प्रिंट स्टाइलिश सूट

इस खूबसूरत बंधेज प्रिंट स्टाइलिश सूट में जूही स्टनिंग लग रही है। ये सिल्‍क फैब्रिक है, जिसे किसी भी उम्र की महिलाएं कैरी कर सकती हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

शॉर्ट और लॉन्‍ग कुर्ती शरारा

इस तस्‍वीर में जूही ने शरारा कुर्ता पहना है। बाजार में आपको शरारा के साथ-साथ शॉर्ट और लॉन्‍ग कुर्ते दोनों ही आपको मिल जाएंगे। 

Image credits: instagram
Hindi

स्ट्रैट A-लाइन सूट

इस लुक में जूही चावला ने रेड कलर सूट पहना है। इस सूट को किसी पार्टी के लिए आराम से पहना जा सकता है। नेचुरल मेकअप के साथ जूही यकीनन काफी अच्छी लग रही हैं।

Image credits: instagram

मस्त मस्त गर्ल की बेटी के 7 Outfits, वेलेंनटाइन पर टीनएजर्स करें Copy

Dubai में भव्य विला में रहती हैं सानिया मिर्जा, देखें घर की INSIDE PIC

एथनिक में भी कमाल थीं Poonam Pandey! देखें साड़ी से सूट तक फैशन चॉइस

MOM नहीं मारेंगी ताने, सोशल मीडिया की लत छुड़ाने के लिए अपनाएं 7 Hack