Hindi

बसंत पंचमी में लगाएं लड्डू पीला कलर का तड़का, पहनें 10 साड़ी-सूट

Hindi

येलो शरारा

गोटापट्टी से सजा येलो शरारा में शिवांगी जोशी की खूबसूरती का कोई जवाब नहीं है। बसंत पंचमी के दिन आप इस तरह के ड्रेस के साथ खुद को निखार सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

येलो जरीवर्क फुस स्लीव्स लॉन्ग सूट

आलिया भट्ट लड्डू पीला कलर के सूट में बेहद हसीन लग रही हैं। फुल स्लीव्स सूट पर गोल्डन जरी का खूबसूरत काम किया गया है। इसतरह का सूट आप किसी भी ओकेजन के लिए चुन सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

मिरर वर्क लड्डू पीला साड़ी

माधुरी दीक्षित लड्डू पीला साड़ी में कमाल की लग रही हैं। मिरर वर्क से सजे साड़ी के साथ एक्ट्रेस ने जैकेट जोड़ा है। जिस पर खूबसूरत मिरर वर्क का काम किया गया है। 

Image credits: Instagram
Hindi

पीले रंग की हैंडलूम साड़ी

अगर बसंत पंचमी में थोड़ा सा सेंसी लुक चाहती हैं तो फिर श्वेता के येलो साड़ी को ना सिर्फ चुनें, बल्कि उनकी तरह पूरे लुक को भी कॉपी करें। खुले बाल माथे पर बिंदी आपको हसीन बनाएगी।

Image credits: Instagram
Hindi

आलिया कट सूट

फ्लोरल प्रिटेंड आलिया कट सूट में सानिया मिर्जा ब्यूटीफुल लग रही है। बसंत पंचमी के दिन अगर आप स्कूल और कॉलेज जा रही हैं तो फिर उनकी तरह अनारकली सूट पहन सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

येलो तसर सिल्क साड़ी

टीचर के लिए शेफाली की येलो तसर सिल्क साड़ी बेस्ट ऑप्शन बसंत पंचमी के दिन के लिए हो सकता है। सेम टू सेम लुक को कॉपी करके वो एक अलग औरा ही अपने स्टूडेंट के सामने क्रिएट कर सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

येलो नेट की साड़ी

यंग और खूबसूरत गर्ल मौनी रॉय की तरह नेट की साड़ी बसंत पंचमी पर पहनकर महफिल लूट सकती हैं। फुल स्लीव्स ब्लाउज के साथ गले में चोकर पहने और लाइट शेड्स की लिपस्टिक लगाएं।

Image credits: social media
Hindi

येलो गोल्डन सिल्क साड़ी

बसंत पंचमी के दिन पूजा के लिए काजोल की यह साड़ी परफेक्ट है।येलो सिल्क साड़ी पर गोल्डन बॉर्डर जोड़ा गया है, जो काफी खूबसूरत लग रहा है। बालों में गजरा और गोल्ड ज्वेलरी इसके साथ चुने।

Image credits: instagram
Hindi

येलो ऑर्गेंजा साड़ी

येलो ऑर्गेंजा साड़ी में कंगना खूबसूरत लग रही हैं। गले में गोल्डन चोकर और ईयरिंग्स के साथ आप उनके इस लुक को कॉपी बसंत पंचमी के दिन कर सकती हैं। 

Image credits: Instagram

मेकअप में इन 8 तरह से फेस ऑयल का यूज, मिल जाएगी कोरियन ग्लास स्किन

हाफ सेंचुरी में भी लगेंगी हसीन! एकबार चुनें तो रंगीला गर्ल जैसे 7 सूट

टीचर को बसंत पंचमी पर गिफ्ट दें 7 पीली साड़ियां, देखकर हो जाएंगी खुश

50 रु में GF को दें 7 बेस्ट गिफ्ट, Valentine Day 2024 ऐसे बनाएं खास