Hindi

Grammy Awards में अजब-गजब फैशन, उर्फी जावेद ले सकती हैं IDEA

Hindi

पेरिस जैक्सन का ब्लैक लुक

ग्रैमी अवार्ड में सिंगर-एक्ट्रेस पेरिस जैक्सन ब्लैक गाउन में नजर आईं। स्लिट कट गाउन का अपर पार्ट काफी बोल्ड था। सिर्फ ब्रेस्ट एरिया कवर था। लाइट कर्ल हेयर में वो पहुंची थीं।

Image credits: Instagram
Hindi

माइली का जंजीर लुक

अवॉर्ड इवेंट में सिंगर माइली साइरस ने गोल्डन ड्रेस पहना था। मैसन मार्जिएला का डिजाइन जंजीरों से बने इस ड्रेस को देखकर सब दंग रह गए। सिंगर ने बड़ी खूबसूरती से इसे कैरी किया था। 

Image credits: Instagram
Hindi

दुआ लीपा का सिल्वर लुक

सिंगर दुआ लीपा ( Dua-Lipa) सिल्वर गाउन में नजर आईं। पूरे ड्रेस पर फ्रिंजल लुक था। डीप नेक इस ड्रेस के साथ उन्होंने डायमंड नेकलेस को जोड़ा था। 

Image credits: Instagram
Hindi

काइली मिनोग का रेड लुक

ग्रैमी अवॉर्ड में ऑस्ट्रेलियाई सिंगर काइली मिनोग रेड गाउन में पहुंची। बॉडी के ऊपर ड्रेस काफी टाइट थी जबकि नीचे शिफॉन स्कर्ट में कई कट लगाए गए थे। 

Image credits: Instagram
Hindi

पेरिस हिल्टन का सी-ग्रीन लुक

पेरिस हिल्टन अवॉर्ड समारोह में सी-ग्रीन ड्रेस में शिरकत की थी। सी थ्रू इस ड्रेस को ब्लू मोतियों से बनाया गया था। सिंपल मेकअप और खुले बाल में वो कयामत ढाहती नजर आईं।

Image credits: Instagram
Hindi

कैटरीना ग्राहम

सिंगर कैटरीना ग्राहम व्हाइट कलर के वियर्ड ड्रेस में नजर आईं। फ्रंट से काफी कट लगे इस ड्रेस में लॉन्ग टेल जोड़ा गया गया था। 

Image credits: Instagram
Hindi

उर्फी ले सकती हैं आइडिया

उर्फी जावेद जो हमारे यहां अतरंगी ड्रेस पहनने के लिए जानी जाती है वो ग्रैमी अवॉर्ड में पहुंचे सितारों के लुक्स से इंस्पेरिशन ले सकती हैं। क्या कहते हैं आप। 

Image credits: Instagram

प्यार का मौसम होगा रंगीन, February में BF-GF घूमें 7 शहर

बोल्ड लिप्स से विंटेज ड्रेस तक Grammy Awards 2024 में छाया ये फैशन

एक बार पहन लिए श्रद्धा कपूर से इयररिंग, तो मांग-मांग कर ले जाएगी दोस्त

TV की बाघिन का फैशन है तगड़ा, लीन-थीन गर्ल पर खूब जचेगा ये 10 लहंगा