Hindi

बोल्ड बाला नहीं नोरा हैं संस्कारी भी, तभी तो 7 सलवार सूट से भरी अलमारी

Hindi

फुल स्लीव लॉन्ग फ्लोरलेंथ सूट

फैशन आजकल फ्लोरलेंथ खूब धूम मचा रहा है। आप स्टनिंग अंदाज में फुल स्लीव लॉन्ग फ्लोरलेंथ सूट चुनें। ये आपको खूब संस्कारी लुक देंगे।

Image credits: instagram
Hindi

लाइन डिजाइन शरारा सूट

इस तरह के ब्राइट कलर सूट के डिजाइन आपको मार्केट में लगभग 1000 से लेकर 2000 रुपये में आसानी से मिल जाएंगे। इस तरीके के सूट आप डेली वियर के पहन सकते हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

पेस्टल कलर सूट डिजाइन

लाइट और सटल कलर के सूट को स्टाइल करना चाहती हैं तो इस तरीके के पश्मीना डिजाइन सूट को आप खरीद सकती हैं। इन डिजाइंस को पार्टी में भी खूब पसंद किया जाता है।

Image credits: instagram
Hindi

मल्टी कलर फ्लोरल प्रिंट अनारकली

मल्टी कलर शेड में आ रहे इस तरह के फ्लोरल प्रिंट अनारकली आपको लेगिंग के साथ मिल रहे हैं, जो आजकल काफी ट्रेंड में है। इसके साथ लाइट वेट दुपट्टा कैरी करें।

Image credits: instagram
Hindi

कॉटन प्रिंट गरारा सूट

डबल शेड में आ रहा यह पटियाला सूट किसी भी खास मौके पर खूब जंचने वाला है। इस यूनिक स्टाइल वाले सूट में आप कई कलर शेड में चुन सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

एंब्रायडरी स्टाइल अनारकली सूट

अनारकली के साथ चूड़ीदार का ट्रेंड काफी पुराना है। हालांकि, अब अनारकली के साथ प्लाजो, शरारा और पैंट ज्यादा चलन में है। लेकिन चूड़ीदार पैजामे के साथ आपको बहुत अच्छा लुक मिल सकता है।

Image credits: instagram
Hindi

थ्रेड वर्क जॉर्जेट डिजाइन सूट

थोड़े मोटे फैब्रिक में सूट खरीदना चाहती हैं तो इस तरीके के डिजाइन और फैब्रिक को चुन सकती हैं। इस तरीके के सूट आपको लगभग 2000 रुपये में आसानी से मिल जाएंगे।

Image credits: instagram

मां सरस्वती के भारत में 7 फेमस मंदिर, Basant Panchami पर लें आशीर्वाद

Grammy Awards में अजब-गजब फैशन, उर्फी जावेद ले सकती हैं IDEA

प्यार का मौसम होगा रंगीन, February में BF-GF घूमें 7 शहर

बोल्ड लिप्स से विंटेज ड्रेस तक Grammy Awards 2024 में छाया ये फैशन