बोल्ड बाला नहीं नोरा हैं संस्कारी भी, तभी तो 7 सलवार सूट से भरी अलमारी
Other Lifestyle Feb 05 2024
Author: Shivangi Chauhan Image Credits:instagram
Hindi
फुल स्लीव लॉन्ग फ्लोरलेंथ सूट
फैशन आजकल फ्लोरलेंथ खूब धूम मचा रहा है। आप स्टनिंग अंदाज में फुल स्लीव लॉन्ग फ्लोरलेंथ सूट चुनें। ये आपको खूब संस्कारी लुक देंगे।
Image credits: instagram
Hindi
लाइन डिजाइन शरारा सूट
इस तरह के ब्राइट कलर सूट के डिजाइन आपको मार्केट में लगभग 1000 से लेकर 2000 रुपये में आसानी से मिल जाएंगे। इस तरीके के सूट आप डेली वियर के पहन सकते हैं।
Image credits: instagram
Hindi
पेस्टल कलर सूट डिजाइन
लाइट और सटल कलर के सूट को स्टाइल करना चाहती हैं तो इस तरीके के पश्मीना डिजाइन सूट को आप खरीद सकती हैं। इन डिजाइंस को पार्टी में भी खूब पसंद किया जाता है।
Image credits: instagram
Hindi
मल्टी कलर फ्लोरल प्रिंट अनारकली
मल्टी कलर शेड में आ रहे इस तरह के फ्लोरल प्रिंट अनारकली आपको लेगिंग के साथ मिल रहे हैं, जो आजकल काफी ट्रेंड में है। इसके साथ लाइट वेट दुपट्टा कैरी करें।
Image credits: instagram
Hindi
कॉटन प्रिंट गरारा सूट
डबल शेड में आ रहा यह पटियाला सूट किसी भी खास मौके पर खूब जंचने वाला है। इस यूनिक स्टाइल वाले सूट में आप कई कलर शेड में चुन सकती हैं।
Image credits: instagram
Hindi
एंब्रायडरी स्टाइल अनारकली सूट
अनारकली के साथ चूड़ीदार का ट्रेंड काफी पुराना है। हालांकि, अब अनारकली के साथ प्लाजो, शरारा और पैंट ज्यादा चलन में है। लेकिन चूड़ीदार पैजामे के साथ आपको बहुत अच्छा लुक मिल सकता है।
Image credits: instagram
Hindi
थ्रेड वर्क जॉर्जेट डिजाइन सूट
थोड़े मोटे फैब्रिक में सूट खरीदना चाहती हैं तो इस तरीके के डिजाइन और फैब्रिक को चुन सकती हैं। इस तरीके के सूट आपको लगभग 2000 रुपये में आसानी से मिल जाएंगे।