Hindi

बदन उठेगा चमक, जब V-Day पर जाह्नवी कपूर सी 10 ड्रेस को बनाएंगी अपना

Hindi

गोल्डन ड्रेस

जाह्नवी कपूर के पीच कलर के फिशकट ड्रेस पर गोल्डन सीक्वेंस का खूबसूरत वर्क किया गया है। वैलेंटाइन डे को डेट नाइट पर आप इसतरह का आउटफिट पहनकर जा सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

ऑफ शोल्डर पिंक ड्रेस

धड़क गर्ल पिंक कलर के ड्रेस में कयामत लग रही है। ड्रेस पर स्टोन का खूबसूरत वर्क किया गया है। अगर आप बोल्ड ड्रेस पहनने में यकीन रखती है तो वी-डे के दिन इस तरह की ड्रेस चुन सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

रेड स्लिट कट टाइट ड्रेस

पर्पल कलर के शिमरी ड्रेस में जाह्नवी हॉटी लुक दे रही है। हॉल्टर नेक इस ड्रेस के साथ उन्होंने अपने बालों को खुला रखा है।आप भी डेट नाइट के लिए एक्ट्रेस सी ड्रेस रिक्रिएट कर सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

सीक्वेंस वर्क वनपीस विद ब्लेजर

व्हाइट कलर के ड्रेस पर सीक्वेंस का वर्क किया गया है। ब्लेजर पर भी सेम पैटर्न जोड़ा गया है। जाह्नवी के इस ड्रेस को अगर आप रिक्रिएट करने की सोच रही है रेड लिपस्टिक जरूर जोड़िएगा।

Image credits: Instagram
Hindi

सीक्वेंस वर्क गाउन

ब्लैक कलर के गाउन पर खूबसूरत फ्लावर डिजाइन बनाया गया है। येलो और पर्पल फूलो को सीक्वेंस से सजाया गया है। जाह्नवी इस आउटफिट में सेसी लुक दे रही हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

वन शोल्डर शिमरी ड्रेस

सिल्वर कलर के वन शोल्डर शिमरी ड्रेस पार्टी नाइट के लिए परफेक्ट है। जाह्नवी इस ड्रेस में अपने फैंस पर बिजली गिरा रही हैं। बीएफ को मदहोश करना है तो इस ड्रेस को रिक्रिएट कर सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

ब्लैक नी-लेंथ ड्रेस

सितारों से सजे ब्लैक नी-लेंथ ड्रेस में जाह्नवी बोल्ड लुक दे रही हैं। आंखों को हाइलाइट करते हुए उन्होंने रेड लिपस्टिक जोड़ा है। 

Image credits: Instagram
Hindi

गोल्डन ड्रेस

गोल्डन कलर के थाई लेथ ड्रेस में जाह्नवी का कोई जवाब नहीं है। हालांकि इस तरह का ड्रेस अगर आप भी पहनने की चाहत रखती है तो आसपास के माहौल का ध्यान जरूर रखिएगा।

Image credits: Instagram
Hindi

पर्पल शिमरी ड्रेस

पर्पल कलर के शिमरी ड्रेस भी डिस्को नाइट के लिए एक अच्छा ऑप्शन बनता है। जाह्नवी के इस लुक को आप वैलेंटाइन डे पर अपना बना सकती हैं।

Image credits: Instagram

लहंगा नहीं शादी पर पहनें साड़ी? 7 हसीनाओं के वेडिंग लुक्स से लें Idea

तेजस्वी की ये हेयर स्टाइल बनाकर निकलेगी घर से, तो पलट कर देखेंगे लोग

बोल्ड बाला नहीं नोरा हैं संस्कारी भी, तभी तो 7 सलवार सूट से भरी अलमारी

मां सरस्वती के भारत में 7 फेमस मंदिर, Basant Panchami पर लें आशीर्वाद