आजकल गोटा-पट्टी लेस काफी चलन में नजर आ रही है। ऐसी साड़ियों का आइवरी या पेस्टल शेड में चुनें। इस तरह की मिलती-जुलती सिल्क फैब्रिक आपको आसानी से बाजार में मिल जाएगी।
ऑर्गेंजा साड़ी अपने आप में ही काफी क्लासी लुक देने में मदद करती है। ऐसी मिलती-जुलती साड़ी आपको मार्केट में लगभग 1500 रुपये में आसानी से मिल जाएगी। ये पहनने में काफी हल्की रहती है।
सटल कलर कॉम्बिनेशन के साथ जरी वर्क काफी एलिगेंट लुक देने में सहायता करता है। वहीं इस तरीके के डिजाइन की साड़ी आपको मार्केट आइवरी कलर्स में खूब मिल जाएगी।
फ्लोरल डिजाइन में सेल्फ वर्क देखने में काफी क्लासी लुक देता है। इस साड़ी पर शानदार रेड फ्लोवर प्रिंट हैं। इस तरीके की मिलती-जुलती साड़ी आपको लगभग 3500 रुपये में आसानी से मिल जाएगी।
नेट साड़ी देखने में सी थ्रू लुक देने में सहायता करती है। इस खूबसूरत सीक्वेन बॉर्डर नेट साड़ी को आप खुद कस्टमाइज भी करवा सकती हैं। इसे सोनम में शॉल के साथ कैरी किया है।
इस स्टाइलिश साड़ी को आप अपने मन मुताबिक कोट्स के साथ डिजाइन करा सकती हैं। इस तरीके का इंग्लिश कलर आपके लुक में चार चांद लगाने का काम करेगा।
कुछ अलग पहनना चाहती हैं तो गुजराती स्टाइल साड़ी ट्राई कर सकती हैं। इसमें किया गया बारीकी से वर्क देखने में काफी खूबसूरत नजर आता है। ये काफी ट्रेडिशनल वाइब देती हैं।
इस तरह की साड़ी काफी लाइट वेट होती है, इनमें सिर्फ बॉर्डर का ही वजन होता है। बॉर्डर थ्रेड वर्क साड़ी पहनने में काफी क्लासी लगती है। इसे कम बजट में भी कस्टमाइज किया जा सकता है।
आजकल टिश्यू साड़ी को काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है और इस खूबसूरत साड़ी में सोनम बड़ी शानदार लग रही हैं। ऐसी खूबसूरत प्लेन साड़ी आपको लगभग 1,500 रुपये तक में आसानी से मिल जाएगी।