दिल्ली के सईद-उल-अजायब में स्थित गार्डन ऑफ फाइव सेंस कपल के लिए बेस्ट प्लेस है। खूबसूरत नजारों से यह पार्क भरा हुआ है। यहां आप अपने पार्टनर के साथ प्राइवेसी को एन्जॉय कर सकते हैं।
लोधी गार्डन के पुरातन खंडहरों में भव्य फूलों की क्यारियों और सुंदर दृश्यों के बीच आप अपने साथी के साथ रोमांटिक पल एन्जॉय कर सकते हैं। हरे-भरे लॉन में सर्दी की धूप ले सकते हैं।
दिल्ली के हौज खास इलाके में एक बड़ा सा रोज गार्डन है। इस पार्क के अंदर बहुत सारे पेड़ पौधे हैं। यह जंगल वाइब देता है। यहां कपल सुकून के पल गुजारने पहुंचते हैं।
जेएनयू इलाके में पार्थसारथी रॉक्स एक खूबसूरत जगह है। ऊचाई वाले इस स्थान पर आप शाम का सनसेट देख सकते हैं। कपल के लिए यह जगह बेस्ट है।
महरौली में कुतुब मीनार भी कपल के लिए एक खूबसूरत जगह है। ऐतिहासिक स्मारक के बीच आप अपने भविष्य की चर्चा करते हुए शाम का वक्त गुजार सकते हैं।
पुराना किला के हरे-भरे लॉन में टहलते हुए प्राचीन लेकिन खूबसूरत किले को निहारना, आपको शहर में रहते हुए भी शहर से दूर होने का एहसास दिलाता है। यहां पर आप बोटिंग भी कर सकते हैं।
रोमांटिक हिस्पैनिक थीम वाले रेस्तरां में भी आप वैलेंटाइन डे के दिन पार्टनर के साथ जा सकते हैं। हल्की पीली रोशनी और टेंट के नीचे कैंडल लाइट में टेस्टी डिश एन्जॉयकर सकते हैं।
हरे भरे पेड़ों और खंडहरों से भरे महरौली आर्कियोलॉजिकल पार्क भी कपल के लिए आदर्श जगह है। यहां पर आप सुकून के पल गुजार सकते हैं।
नई दिल्ली से एक घंटे की ड्राइव पर दम दम लेक है। यहां पर आप प्रवासी पक्षियों को देख सकते हैं। पार्टनर के साथ बोटिंग का मजा ले सकते हैं।
प्यार में होना दुनिया के सबसे टॉप पर होने जैसा महसूस होता है। दिल्ली के एसी कैप्सूल में बैठकर आप पार्टनर के साथ वक्त गुजार सकते हैं।