Hindi

ससुराल में शादी के बाद पहनें 7 सूट, सब कहेंगे- स्टाइल हो तो भाभी जैसा

Hindi

लीफ ग्रीन सलवार सूट

डार्क ग्रीन कलर को आजकल काफी पसंद किया जा रहा है। इस सिंपल सूट को लेकर आप हैवी डिजाइन वाला दुपट्टा कैरी करें, जिससे लुक बहुत ही डिजाइनर लगेगी। 

Image credits: instagram
Hindi

पाकिस्तानी स्टाइल हैवी सूट

इस तरह का मिलता-जुलता सूट आपको मार्केट में लगभग 1500 रुपये से लेकर 3000 रुपये में मिल जाएगा। पाकिस्तानी स्टाइल वाले हैवी सूट आपको लुक को आकर्षक बना देगा।

Image credits: instagram
Hindi

फ्लोरलेंथ अनारकली सूट

गोल्डन एंब्रायडरी स्टाइल वाले इस अनारकली सूट में हिना बेहद प्यारी लग रही हैं। उनके सूट और दुपट्टे पर जरी लगी हुई है, जिसकी वजह से सूट का लुक बेहद प्यारा लग रहा है। 

Image credits: instagram
Hindi

कलरफुल ऑर्गेंजा सूट करें ट्राई

अगर आपको चटकीले रंग पसंद नहीं हैं तो इस तरह का कलरफुल ऑर्गेंजा सूट ट्राई करें। इसमें आपको कई तरह के ऑप्शन मिल जाएंगे। लुक को कंप्लीट करने के लिए आप कानों में हैवी झुमके पहनें।

Image credits: instagram
Hindi

वेलवेट स्टाइल

कुछ अलग डिजाइन का सूट पहनना चाहती हैं तो इस तरह का वेलवेट कुर्ता सेट को स्टाइल कर सकती हैं। इस तरह का मिलता-जुलता सूट आपको लगभग 1200 रुपये से लेकर 2000 रुपये में मिल जाएगा।

Image credits: instagram
Hindi

फ्लोरल प्रिंट शरारा सूट

लाइट रंग के इस सूट में हिना खान का लुक बेहद प्यारा लग रहा है। इस लुक को आप आसानी से कैरी कर सकती हैं। फुल स्लीव के इस सूट के साथ आप गले में चोकर पहन सकती हैं।

Image credits: instagram

पार्टनर हो या फ्रेंड इस तरह कहें- happy Rose day

Fashion Trends 2024 में है रहना? तो इन स्टाइल को कभी No ना कहना

घुम्मड़ों को जरूर पता होने चाहिए Himachal के 5 बर्फ से ढके ऑफबीट प्लेस

TV की पार्वती के 9 सूट idea, जिस भी फंक्शन में पहनेंगी, लगेंगी सुंदरी