Hindi

Rose से ही क्यों आती है इश्क की महक, सेक्सुअलिटी की देवी से है कनेक्शन

Hindi

गुलाब प्रेम का प्रतीक

गुलाब का फूल देकर मोहब्बत का इजहार, किताब के अंदर सूखा गुलाब देखकर पुराने इश्क की याद...कुछ ऐसी ही गुलाब की कहानी। सदियों पुराना है इसका प्रेम से रिश्ता।

Image credits: Freepik
Hindi

फीमेल सेक्सुएलिटी से जुड़ा गुलाब

1230 में जीन रेनार्ट ने एक फ्रेंच कविता लिखी थी 'ले रोमन डी ला रोज़'। इस कविता में गुलाब शब्द का इस्तेमाल फीमेल सेक्शुएलिटी के सिंबल के तौर पर किया गया था।

Image credits: social media
Hindi

गुलाब की खोज में मिली प्रेमिका

कविता के मुताबिक एक शख्स रेड गुलाब की तलाश में निकलता है और उसे खोजने के दौरान उसे अपनी प्रेमिका मिल जाती है। रेनार्ट ने यह कविता अपनी लवर का मन मोहने के लिए लिखी थी।

Image credits: Freepik
Hindi

13वीं सदी में भी गुलाब का महत्व

13वीं सदी में भी प्रेम के इज़हार के लिए लाल गुलाब को ही प्रतीक के रूप में पेश किया गया। कई कवि और शायरों ने गुलाब को मोहब्बत से जोड़कर रचनाएं लिखी हैं।

Image credits: pexels
Hindi

गुलाब धरती की थी शोभा

कहते हैं कि हमारे शुरुआती पूर्वजों के पृथ्वी पर आबाद होने से पहले ही गुलाब धरती पर खिल रहे थे। यूनान की पौराणिक कथाओं की मानें तो गुलाब का संबंध प्यार की देवी एफ्रोडाइटी से है।

Image credits: pexels
Hindi

पानी का बुलबुला बदला था गुलाब में

कहा जाता है कि देवी एफ्रोडाइटी पानी के बुलबुलों पर सवार हो कर समुद्र से निकली थीं। उनके निकलने के बाद पानी के वे बुलबुले सफेद गुलाब में बदल गए।

Image credits: Freepik
Hindi

ग्रीक देवी सौंदर्य और सेक्शुएलिटी का प्रतीक

ग्रीक गॉडेस एफ्रोडाइट को प्रेम, सौंदर्य और सेक्शुएलिटी का प्रतीक माना जाता है। गुलाब के उगने की कहानी उनसे जुड़ी है इसलिए इसे प्यार और कामनाओं का सिंबल माना जाने लगा।

Image credits: social media
Hindi

प्रेम संबंध को छुपाने के लिए गुलाब दिया

एफ्रोडाइटी का बेटे क्यूपिड ने शांति के देवता हरपोक्रेट्स को एक गुलाब का फूल उपहार में देते हुए विनती की थी कि वह एफ्रोडाइटी के प्रेम संबंधों के बारे में किसी से कुछ न कहें।

Image credits: Freepik
Hindi

आंसुओं से पैदा हुआ गुलाब

ग्रीक पौराणिक कथा में यह कहा जाता है कि गुलाब एफ्रोडाइटी के आंसुओं और उसके प्रेमी एडोनिस के खून से जमीन से उगीं। रोमन, जिन्होंने एफ़्रोडाइट को अपनी देवी वीनस में बदल दिया।

Image credits: freepik
Hindi

रोमन की कहानी कुछ ऐसी

 एक बार प्रेम की देवी वीनस ने अमृत पीने की इच्छा व्यक्त की। क्यूपिड बेहद संघर्ष के बाद उनके लिए अमृत ले आया। इस दौरान उसकी कुछ बूंदे धरती पर गिरी और वो गुलाब का फूल बन गया।

Image credits: pexels
Hindi

क्यूपिड का गुलाब बना हथियार

कहा जाता है कि वही गुलाब क्यूपिड का हथियार बना। यूनानी और रोमन सभ्यता में क्यूपिड को वही दर्जा हासिल है, जो भारतीय पौराणिक कथाओं में कामदेव को।

Image credits: Freepik
Hindi

लाल गुलाब मृत्यु का भी प्रतीक

लाल गुलाब को सूली पर चढ़ाने या सेंट वैलेंटाइन जैसे ईसाई शहीदों का प्रतीक माना जाता है।जिन्हें तीसरी सदी में रोम के लोगों ने सूली पर चढ़ा दिया था।लाल गुलाब का नाता दर्द से जुड़ा है।

Image Credits: pexels