Hindi

Ushai Ray के 10 ब्लाउज डिजाइन है जबरदस्त, 2024 का कर रही ट्रेंड सेट

Hindi

रेड डीप नेक ब्लाउज

बंगाली एक्ट्रेस उषासे रे की ब्लाउज च्वाइंस बोल्ड और यूनिक है। डीप नेकलाइन के इस ब्लाउज भले ही स्लीवलेस है, लेकिन स्ट्रिप पर खूबसूरत व्हाइट धागे से डिजाइन बनाया गया है।

Image credits: Instagram
Hindi

बैक जरीवर्क ब्लाउज डिजाइन

हाफ स्लीव्स रेड कलर के ब्लाउज डिजाइन में उषासे का बैक सेसी लुक दे रहा है। राउंड शेप डिजाइन पर जरी का वर्क किया गया है। इसके साथ डोरी लगाया गया है। 

Image credits: Instagram
Hindi

ब्रॉड स्ट्रिप ब्लाउज डिजाइन

अपनी साड़ी में एक ताजगी भरा लुक जोड़ने के लिए ब्रॉड स्ट्रिप सिल्क ब्लाउज को जोड़ सकती हैं।यह आपको क्लासिक लुक से नवाजेगा। इस तरह का ब्लाउज तमाम साड़ियों के साथ जोड़ा जा सकता है।

Image credits: Instagram
Hindi

वोटनेक ब्लाउज डिजाइन

साड़ी में एलिगेंट और क्लासिक लुक की चाहत है तो फिर बोल्ड नेक ब्लाउज डिजाइन को चुन सकती हैं। स्ट्रिप साड़ी के साथ एक्ट्रेस ने सिंपल वन थर्ड स्लीव्स ब्लाउज को जोड़ा है। 

Image credits: Instagram
Hindi

बैक ब्रालेट ब्लाउज डिजाइन

बैक को सेक्सी और बोल्ड लुक देने के लिए एक्ट्रेस का ये ब्लाउज डिजाइन परफेक्ट है। ब्रालेट कट में कटे ब्लाउज को नीचे से नॉट से जोड़ा गया है। 

Image credits: Instagram
Hindi

पफ स्लीव्स ब्लाउज डिजाइन

बंगाली बाला उषासे पफ स्लीव्स ब्लाउज में सोबर लग रही हैं। इस तरह के ब्लाउज डिजाइन कॉटन और सिल्क की साड़ी पर अच्छी लगती है।

Image credits: Instagram
Hindi

ट्रेडिशनल ब्लाउज

राउंड नेक और हाफ स्लीव्स ब्लाउज डिजाइन ट्रेडिशनल लुक देती है। इसका ट्रेंड कभी पुराना नहीं होता है। इस तरह के ब्लाउज डिजाइन को आप किसी भी तरह की साड़ी के साथ पहन सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

डबल नॉट ब्लाउज

साड़ी में फ्रंट को कवर करते हुए आप पीछे से अलग लुक चाहती है तो फिर इस तरह का ब्लाउज परफेक्ट है। बैकलेस ब्लाउज में डबल नॉट लगा है जो ऊपर और नीचे से इसे सपोर्ट दे रहा है। 

Image credits: Instagram
Hindi

यू-शेप ब्लाउज

वाइल्ड यू शेप ब्लाउज डिजाइन काफी ट्रेंड में है। इस तरह का डिजाइन ज्यादा रिविलिंग भी नहीं होता है और साड़ी के साथ परफेक्ट लगता है। 

Image credits: Instagram
Hindi

बैक हुक डिजाइन ब्लाउज

डबल शेड में बने इस ब्लाउज का हुक फ्रंट में नहीं दिया गया है बल्कि बैक में लगाया गया है। बीच का हिस्सा ओपन रखा गया है। सिंपल साड़ी के साथ आप इस तरह के ब्लाउज को जोड़ सकती हैं।

Image Credits: Instagram