Hindi

बजट कम है तो दिल्ली एनसीआर में यहां प्लान करें अपनी वैलेंटाइ डे डेट

Hindi

फाइव सेंसस गार्डेन

प्रेमी जोड़ों के बीच फाइव सेंसज गार्डेन काफी फेमस है। यहां की हरियाली और शांत वातावरण प्रेमी युगल सुकून देता है। 20 एकड़ में फैला यहां का बागीचा वैलेंटाइन डेट के लिए बेस्ट है।  

Image credits: social media
Hindi

दिल्ली का पुराना किला

दिल्ली का पुराना किला यूं तो टूरिस्ट प्लेस है लेकिन इसका आकर्षण आपके पार्टनर को भी मोहित कर देगा। इसे दिल्ली की सबसे रोमांटिक जगहों में से एक माना जाता है। 

Image credits: social media
Hindi

लोधी गार्डेन में रोमांटिक डेट प्लान करें

दिल्ली का लोधी गार्डन 90 एकड़ में फैला है। दिल्ली की भीड़भाड़ में यहां आपको काफी हरियाली देखने को मिलेगी। यहां अपने वैलेंटाइन के साथ आप रोमांटिक डेट के भी प्लान की जा सकते हैं।

Image credits: social media
Hindi

दमदमा लेक किनारे मनाएं अपना वैलेंटाइन

बहुत कम लोग जानते हैं कि दिल्ली एनसीआर में लेक भी है। जी हां, गुड़गांव में दमदमा लेक है जहां लोग बोटिंग करने के साथ कैंपिंग भी करते हैं। अपने खास के साथ यहां शाम बिताकर देखें।

Image credits: social media
Hindi

लव वन के साथ Snow World का मजा लें

दिल्ली एनसीआर में अब अपने लव वन के साथ वैलेंटाइन डे पर फुल इन्जॉय कर सकते हैं। नोएडा के सेक्टर 18 में यह स्थित है। 

Image credits: social media

झिझक से नहीं कर पा रहे पार्टनर को प्रपोज, इन मैसेज से कहे दिल की बात

Ushai Ray के 10 ब्लाउज डिजाइन है जबरदस्त, 2024 का कर रही ट्रेंड सेट

लड़कियों को पसंद आते हैं इस तरह प्रपोज करने वाले लड़के

Rose से ही क्यों आती है इश्क की महक, सेक्सुअलिटी की देवी से है कनेक्शन