बजट कम है तो दिल्ली एनसीआर में यहां प्लान करें अपनी वैलेंटाइ डे डेट
Other Lifestyle Feb 07 2024
Author: Yatish Srivastava Image Credits:social media
Hindi
फाइव सेंसस गार्डेन
प्रेमी जोड़ों के बीच फाइव सेंसज गार्डेन काफी फेमस है। यहां की हरियाली और शांत वातावरण प्रेमी युगल सुकून देता है। 20 एकड़ में फैला यहां का बागीचा वैलेंटाइन डेट के लिए बेस्ट है।
Image credits: social media
Hindi
दिल्ली का पुराना किला
दिल्ली का पुराना किला यूं तो टूरिस्ट प्लेस है लेकिन इसका आकर्षण आपके पार्टनर को भी मोहित कर देगा। इसे दिल्ली की सबसे रोमांटिक जगहों में से एक माना जाता है।
Image credits: social media
Hindi
लोधी गार्डेन में रोमांटिक डेट प्लान करें
दिल्ली का लोधी गार्डन 90 एकड़ में फैला है। दिल्ली की भीड़भाड़ में यहां आपको काफी हरियाली देखने को मिलेगी। यहां अपने वैलेंटाइन के साथ आप रोमांटिक डेट के भी प्लान की जा सकते हैं।
Image credits: social media
Hindi
दमदमा लेक किनारे मनाएं अपना वैलेंटाइन
बहुत कम लोग जानते हैं कि दिल्ली एनसीआर में लेक भी है। जी हां, गुड़गांव में दमदमा लेक है जहां लोग बोटिंग करने के साथ कैंपिंग भी करते हैं। अपने खास के साथ यहां शाम बिताकर देखें।
Image credits: social media
Hindi
लव वन के साथ Snow World का मजा लें
दिल्ली एनसीआर में अब अपने लव वन के साथ वैलेंटाइन डे पर फुल इन्जॉय कर सकते हैं। नोएडा के सेक्टर 18 में यह स्थित है।