Hindi

Chocolate Day पर पहनें चॉकलेटी ड्रेस, इन 10 सेलेब्स का चुराएं स्टाइल

Hindi

जाह्नवी का चॉकलेटी अंदाज

डार्क ब्राउन कलर के ड्रेस में जाह्नवी कपूर बोल्ड लुक दे रही हैं। ऑफ शोल्डर लेदर से बने इस ड्रेस को आप चॉकलेट डे के दिन पहनकर बीएफ को दीवाना बना सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

दीपिका पादुकोण मिल्क चॉकेलट लुक

दीपिका पादुकोण का यह ड्रेस मिल्की चॉकलेटी है। मिनी ड्रेस का नेकलाइन काफी डीप रखा गया है। आप इस तरह की ड्रेस भी रिक्रिएट कर सकती हैं। लेकिन ड्रेस के नीचे ब्लैक टॉप पहनना ना भूलें।

Image credits: Instagram
Hindi

शिल्पा शेट्टी का लेग कट चॉकलेटी ड्रेस

वन साइड शोल्डर लेग कट ड्रेस में शिल्पा का परफेक्ट फिगर उभरकर  सामने आ रहा है।लेदर से बने इस ड्रेस को आप तभी कैरी कीजिएगा जब फिगर कुछ इस तरह का हो।

Image credits: Instagram
Hindi

सुहाना का डार्क चॉकलेट लुक

सुहाना ब्राउन और ब्लैक मिक्स ड्रेस में बहुत ही सेसी लुक दे रही हैं। ऑफ शोल्डर ड्रेस इतना टाइट है कि उनका फिगर उभर कर सामने आ रहा है। टीन गर्ल इस तरह के लुक को रिक्रिएट कर सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

मौनी रॉय का सेक्सी चॉकलेटी लुक

चॉकलेट कलर की साड़ी में मौनी रॉय कमाल की लग रही हैं। चॉकलेट डे पर अगर पति देव को झटका देना है तो इस तरह की साड़ी पहनकर पहुंच जाइए उनके सामने। फिर देखिए क्या होगा उनका हाल।

Image credits: Instagram
Hindi

जैकलीन फर्नांडिस डेरी मिल्क चॉकलेट लुक

साइड

Image credits: Instagram
Hindi

करीना कपूर का मिल्की चॉकलेटी अंदाज

करीना कपूर मिल्की चॉलेटी गाउन में बहुत ही खूबसूरत लग रही हैं। डेट नाइट के लिए उनका यह आउटफिट परफेक्ट है।

Image credits: Instagram
Hindi

यामी गौतल का चॉकलेट जैकेट

यामी गौतम चॉकलेट कलर के जैकेट में एलिगेंट लग रही हैं। इस तरह की जैकेट पर्सनालिटी में निखार लाती है।

Image credits: Instagram
Hindi

रश्मिका का चॉकलेटी क्यूटनेस

रश्मिका मंदाना ऑफ शोल्डर ब्राउन ड्रेस में क्यूट लग रही हैं। सिंपल मेकअप और खुले बाल में उन्होंने इस ऑसम लुक को पूरा किया है। 

Image credits: Instagram

'12वीं फेल' स्टार की वाइफ के 10 संस्कारी लुक्स, देखते ही कर लेंगी COPY

96 पार भी कम फैशनेबल नहीं LK Advani! 7 फोटो में देखें स्टाइल का मामला

Gujarat:फैमिली वेकेशन के लिए पहुंचे जामनगर, इन 8 जगहों को निहारें

बेंगलुरु में वैलेंटाइन डे पर नहीं मिलेगी शराब, जानें क्या है वजह