पार्टी वियर स्टाइलिंग के लिए इस तरह के थाई हाई स्लिट गाउन सबसे बेस्ट रहते हैं। ये ना सिर्फ आपको बोल्ड और यूनिक लुक देते हैं बल्कि रेड कारपेट वाइब भी क्रिएट करते हैं।
कैजुअल लुक हो या फिर पार्टी वाइब देने हो को-आर्डो सेट काफी ओकेजन फ्रेंंडली होते हैं। इसे आप सेट में ना लेकर खुद से भी पेयरिंग क्रिएट कर सकते हैं। को-आर्डो हमेशा सोबर लगते हैं।
बार्बी स्टाइल वाले मिनी ड्रेस भी आप वार्डरोब में जरूर रखें क्योंकि ये आपको यंग दिखाने में मदद करते हैं। इस तरह की शॉर्ट ड्रेसेस हमेशा सिंड्रैल लुक क्रिएट करती हैं।
फैमिली फंक्शन से लेकर शादी-ब्याह तक इस तरह के फ्लोरलेंथ अनारकली सूट खूब जचते हैं। ये एथनिक संग प्योर ट्रेडिशनल लुक क्रिएट करते हैं। इसे लेगिंग, प्लाजो व पैंट के साथ पहन सकते हैं।
मॉडर्न और एलिगेंट पर्सनैलिटी के लिए आप इस तरह की थ्री-पीस सेट पहन सकती हैं। आप क्रॉप टॉप के साथ स्कर्ट की जगह प्लाजो या पैंट पहनकर भी ब्लेजर लेयरिंग स्टाइल आजमा सकती हैं।
अगर आप सूट नहीं पहनती हैं लेकिन कहीं पूजा पाठ में कभी शामिल होती हैं तो आपके पास कलेक्शन में एक सिल्क सूट जरूर होना चाहिए। ये कभी आउट ऑफ फैशन नहीं होते हैं और ग्रेसफुल लगते हैं।
आप अगर वेस्टर्न के साथ सोबर लुक चाहती हैं तो इस तरह से मिनी ड्रेसेस को कूल लुक के लिए ब्लेजर के साथ पेयर करें। ये आपके लुक में डिटेलिंग ऐड करते हुए एक अलग तरह का क्लास लेकर आएगा।