1 बच्चे की मां से सीखें स्टाइलिंग, Subhashree Ganguly का गजब वार्डरोब
Other Lifestyle Feb 09 2024
Author: Shivangi Chauhan Image Credits:instagram
Hindi
थाई हाई स्लिट गाउन
पार्टी वियर स्टाइलिंग के लिए इस तरह के थाई हाई स्लिट गाउन सबसे बेस्ट रहते हैं। ये ना सिर्फ आपको बोल्ड और यूनिक लुक देते हैं बल्कि रेड कारपेट वाइब भी क्रिएट करते हैं।
Image credits: instagram
Hindi
को-आर्डो सेट पेयरिंग
कैजुअल लुक हो या फिर पार्टी वाइब देने हो को-आर्डो सेट काफी ओकेजन फ्रेंंडली होते हैं। इसे आप सेट में ना लेकर खुद से भी पेयरिंग क्रिएट कर सकते हैं। को-आर्डो हमेशा सोबर लगते हैं।
Image credits: instagram
Hindi
सिंड्रैल मिनी ड्रेस
बार्बी स्टाइल वाले मिनी ड्रेस भी आप वार्डरोब में जरूर रखें क्योंकि ये आपको यंग दिखाने में मदद करते हैं। इस तरह की शॉर्ट ड्रेसेस हमेशा सिंड्रैल लुक क्रिएट करती हैं।
Image credits: instagram
Hindi
फ्लोरलेंथ अनारकली सूट
फैमिली फंक्शन से लेकर शादी-ब्याह तक इस तरह के फ्लोरलेंथ अनारकली सूट खूब जचते हैं। ये एथनिक संग प्योर ट्रेडिशनल लुक क्रिएट करते हैं। इसे लेगिंग, प्लाजो व पैंट के साथ पहन सकते हैं।
Image credits: instagram
Hindi
थ्री-पीस सेट लेयरिंग स्टाइल
मॉडर्न और एलिगेंट पर्सनैलिटी के लिए आप इस तरह की थ्री-पीस सेट पहन सकती हैं। आप क्रॉप टॉप के साथ स्कर्ट की जगह प्लाजो या पैंट पहनकर भी ब्लेजर लेयरिंग स्टाइल आजमा सकती हैं।
Image credits: instagram
Hindi
अलमारी में जरूर रखें सिल्क सूट
अगर आप सूट नहीं पहनती हैं लेकिन कहीं पूजा पाठ में कभी शामिल होती हैं तो आपके पास कलेक्शन में एक सिल्क सूट जरूर होना चाहिए। ये कभी आउट ऑफ फैशन नहीं होते हैं और ग्रेसफुल लगते हैं।
Image credits: instagram
Hindi
मिनी ड्रेस विद ब्लेजर
आप अगर वेस्टर्न के साथ सोबर लुक चाहती हैं तो इस तरह से मिनी ड्रेसेस को कूल लुक के लिए ब्लेजर के साथ पेयर करें। ये आपके लुक में डिटेलिंग ऐड करते हुए एक अलग तरह का क्लास लेकर आएगा।