Hindi

'आंख मारने वाले लड़की' का संस्कारी लुक्स, 10 सूट में दिखती है झलक

Hindi

रोतो-रात फेमस हुई थी प्रिया प्रकाश

ओरु अदार लव फिल्म के एक गाने में प्रिया प्रकाश ने जिस तरह से आंख मारी थी, उसने उन्हें रातो-रात युवा दिलों की मल्लिका बना दिया था। वो नेशनल क्रश बन गई थीं।

Image credits: INSTAGRAM
Hindi

प्रिया का संस्कारी लुक

साउथ की ये अदाकारा अपने लुक्स को लेकर काफी सावधान रहती हैं। ज्यादार इन्हें सूट और साड़ी में ही देखा जाता है।

Image credits: INSTAGRAM
Hindi

सूट में लगती हैं कमाल

प्रिया प्रकाश वारियर सूट में कमाल की लगती है। परफेक्ट फिगर होने की वजह से उनपर हर तरह का सूट जंचता है। भगवा कलर के प्रिटेंड सूट में वो अच्छी लग रही है। 

Image credits: INSTAGRAM
Hindi

पिंक आलिया कट सूट

पिंक कलर के आलिया कट सूट में प्रिया प्रकाश दुपट्टा लहराती नजर आ रही है। बड़ी सी ईयरिंग्स के उन्होंने अपने लुक को पूरा किया है। बसंत पंचमी पर उनके लुक को रिक्रिएट कर सकती हैं।

Image credits: INSTAGRAM
Hindi

इलेक्ट्रिक ब्लू अनारकली सूट

इलेक्ट्रिक ब्लू अनारकली में प्रिया कमाल की लग रही हैं। किसी भी इवेंट के लिए उनका यह लुक परफेक्ट है।

Image credits: INSTAGRAM
Hindi

स्ट्रेट सूट विद प्लाजो

अगर आप किसी दोस्त की पार्टी में जाने वाली है और ड्रेस को लेकर कंफ्यूज है तो प्रिया के इस सूट लुक को देखें। स्लीवलेस सूट उन्हें काफी एलिगेंट लुक दे रहा है।

Image credits: INSTAGRAM
Hindi

व्हाइट शरारा

व्हाइट कलर के शरारा सेट में आलिया सिंपल और सोबर दिख रही हैं। इस तरह का सूट आपको 15 सौ से 2 हजार के बीच में मिल जाएगी।

Image credits: INSTAGRAM
Hindi

व्हाइट सूट

व्हाइट कलर के लॉन्ग सूट प्रिया सिंपल और सोबर लग रही हैं। बड़ी सी ईयरिंग्स और चोटी के साथ उन्होंने अपने लुक को पूरा किया है। ऑफिस गोइंग गर्ल इस लुक को रिक्रिएट कर सकती हैं।

Image credits: INSTAGRAM
Hindi

पर्पल सूट

पर्पल कलर के सूट में प्रिया हसीन लग रही हैं। शिमरी सूट के साथ उन्होंने ईयरिंग्स पहनी हैं। मिनिमल मेकअप के साथ आप भी इस तरह के लुक को अपना बना सकती हैं।

Image credits: INSTAGRAM

वैलेंटाइन पर यामी गौतम से सीखें स्टाइलिंग,ड्रेस के साथ लुक भी जबरदस्त

1 बच्चे की मां से सीखें स्टाइलिंग, Subhashree Ganguly का गजब वार्डरोब

Chocolate day पर रिश्ते में मिठास के लिए अपने डियर को भेजें ये विशेज

पुरानी बोतल में लगेंगी नई शराब जैसी, जब 7 स्टाइल से पहनेंगी Old साड़ी