Hindi

Spring Season में लगेंगी खिली-खिली, पहनें Pooja Hegde जैसे 7 लहंगे

Hindi

हैवी थ्रेड वर्क लहंगा

इस हैवी थ्रेड वर्क लहंगा डिजाइन में पूजा बहुत ही क्यूट लग रही हैं। इसके साथ उन्होंने डीप V नेक ब्लाउज और गले में हैवी नेकपीस पहना है। दुपट्टा के डंप कर हॉट लुक क्रिएट किया है।

Image credits: instagram
Hindi

मैटलिक पिंक सिल्क लहंगा

इस मैटलिक पिंक सिल्क लहंगा में पूजा बहुत ही ग्लैमरस लग रही हैं। इसके साथ उन्होंने डीप प्लंजिंग ब्लाउज कैरी किया है। लुक को कंप्लीट करने के लिए एक्ट्रेस ने हैवी ज्वैलरी अवॉइड की है।

Image credits: instagram
Hindi

एथनिक फ्लोरल लहंगा

इस तरह का फ्लोरल लहंगा बहुत ही यूनिक है। इस लहंगे के बॉटम में बड़े-बड़े फ्लॉवर्स बने हैं, जो काफी खूबसूरत हैं। इसके साथ उन्होंने मेचिंग ब्लाउज कैरी किया है।

Image credits: instagram
Hindi

पेस्टल शेड लहंगा

इस मिक्स पेस्टल कलर के लहंगे में हैवी इंट्रिकेट एंब्राइडरी वर्क हो रखा है। इसके साथ उन्होंने मैचिंग ब्लाउज कैरी किया है। उनका ये सिंपल और सोबर लुक काफी प्यारा है।

Image credits: instagram
Hindi

सुर्ख लाल लहंगा

इस लाल सुर्ख लहंगे में पूजा कहर ढा रही हैं। इस प्लेन रेड लहंगा के साथ उन्होंने स्लीवलेस डिजाइनर ब्लाउज कैरी किया है।

Image credits: instagram
Hindi

मल्टी कलर फ्लोरल लहंगा

इस मल्टीकलर लहंगे में पूजा बहुत ही खूबसूरत लग रही हैं। उनका ये शानदार लुक वेडिंग सीजन के लिए बेस्ट है। इसे आप भी रिक्रिएट कर सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

वाइन कलर लहंगा

इस वाइन कलर लहंगा में पूजा बहुत ही क्यूट लग रही हैं। उनका ये लुक दिल को छू लेने वाला है। इसके साथ उन्होंने मिनिमल मेकअप कैरी किया है।

Image credits: instagram

बेहद हसीन हैं पाकिस्तानी नेता मरियम नवाज, 48 में भी लगती हैं कमसिन कली

'आंख मारने वाले लड़की' का संस्कारी लुक्स, 10 सूट में दिखती है झलक

वैलेंटाइन पर यामी गौतम से सीखें स्टाइलिंग,ड्रेस के साथ लुक भी जबरदस्त

1 बच्चे की मां से सीखें स्टाइलिंग, Subhashree Ganguly का गजब वार्डरोब