Hindi

Diya Kumari की फैशनेबल बेटी के 7 आउटफिट, Promise Day पर करें रीक्रिएट

Hindi

नीलेंथ फ्रिल आउटफिट

जाती हुई सर्दी में इस तरह के फुल स्लीव्स और लॉन्ग नीलेंथ आउटफिट करना स्टनिंग चॉइस बन सकती है। पन्ना ग्रीन कलर की इस ड्रेस में फ्रिल की शानदार अनईवन डिटेलिंग भी है।

Image credits: instagram
Hindi

वेलवेट बॉडी हगिंग गाउन

अगर आप पार्टनर के साथ बाहर डेट पर जा रही हैं तो इस तरह की वेलवेट बॉडी हगिंग ड्रेस चुनें। ये देखने में बहुत ज्यादा ही कमाल की लगती हैं और बेहतरीन फिटिंग देती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

फिशकट स्टाइल गाउन

रेल कलर की वैलेंनटाइन में काफी डिमांड रहती है। ऐसे में आप गौरवी की तरह ये यूनिक फिशकट स्टाइल वाला गाउन चुन सकती हैं, इसमें पीछे बैकलेस पैटर्न है।

Image credits: instagram
Hindi

मल्टी कलर टॉप

वेस्टर्न वियर के लिए आप जींस, प्लाजो या फिर स्कर्ट के साथ ऐसे मल्टी कलर टॉप व शर्ट ट्राई कर सकती हैं। क्योंकि मल्टी कलर काफी ओकेजन फ्रेंडली होते हैं।

Image credits: instagram
Hindi

फ्लोरल प्रिंट स्ट्रैटलेंथ ड्रेस

कैजुअल वियर और डीसेंट लुक के लिए आप इस तरह के फ्लोरल प्रिंट वाले स्ट्रैटलेंथ ड्रेस भी खरीद सकती हैं। ये काफी क्यूट लुक देते हैं और आपको यंग दिखाते हैं।

Image credits: instagam
Hindi

बॉडीकोन विंटर ड्रेस

वूलन स्टाइल में कुछ वियर करने का सोच रही हैं तो इस तरह की बॉडीकोन विंटर ड्रेस चुनें। ये बहुत की सोबर लगती हैं इसके साथ आप पर्ल जूलरी व हील्स कैरी करना ना भूलें।

Image credits: instagram
Hindi

शिफॉन शिमर साड़ी

कुछ एथनिक पहनने का सोच रही हैं तो इस तरह की लाइट वेट वाली शिफॉन शिमर साड़ी भी पहन सकती हैं। इसे आजकल गर्ल्स काफी पसंद कर रही हैं। 

Image credits: instagram

सिंपल साड़ी के साथ जोड़े ये 5 एक्सेसरीज़, पाएं हीरोइनों जैसा लुक

Spring Season में लगेंगी खिली-खिली, पहनें Pooja Hegde जैसे 7 लहंगे

बेहद हसीन हैं पाकिस्तानी नेता मरियम नवाज, 48 में भी लगती हैं कमसिन कली

'आंख मारने वाले लड़की' का संस्कारी लुक्स, 10 सूट में दिखती है झलक