जाती हुई सर्दी में इस तरह के फुल स्लीव्स और लॉन्ग नीलेंथ आउटफिट करना स्टनिंग चॉइस बन सकती है। पन्ना ग्रीन कलर की इस ड्रेस में फ्रिल की शानदार अनईवन डिटेलिंग भी है।
अगर आप पार्टनर के साथ बाहर डेट पर जा रही हैं तो इस तरह की वेलवेट बॉडी हगिंग ड्रेस चुनें। ये देखने में बहुत ज्यादा ही कमाल की लगती हैं और बेहतरीन फिटिंग देती हैं।
रेल कलर की वैलेंनटाइन में काफी डिमांड रहती है। ऐसे में आप गौरवी की तरह ये यूनिक फिशकट स्टाइल वाला गाउन चुन सकती हैं, इसमें पीछे बैकलेस पैटर्न है।
वेस्टर्न वियर के लिए आप जींस, प्लाजो या फिर स्कर्ट के साथ ऐसे मल्टी कलर टॉप व शर्ट ट्राई कर सकती हैं। क्योंकि मल्टी कलर काफी ओकेजन फ्रेंडली होते हैं।
कैजुअल वियर और डीसेंट लुक के लिए आप इस तरह के फ्लोरल प्रिंट वाले स्ट्रैटलेंथ ड्रेस भी खरीद सकती हैं। ये काफी क्यूट लुक देते हैं और आपको यंग दिखाते हैं।
वूलन स्टाइल में कुछ वियर करने का सोच रही हैं तो इस तरह की बॉडीकोन विंटर ड्रेस चुनें। ये बहुत की सोबर लगती हैं इसके साथ आप पर्ल जूलरी व हील्स कैरी करना ना भूलें।
कुछ एथनिक पहनने का सोच रही हैं तो इस तरह की लाइट वेट वाली शिफॉन शिमर साड़ी भी पहन सकती हैं। इसे आजकल गर्ल्स काफी पसंद कर रही हैं।