Hindi

ऑफिस की 1 दिन की छुट्टी? Valentine Day पर दिल्ली से प्लान करें 6 ट्रिप

Hindi

पिंक सिटी की ट्रिप

दिल्ली से जयपुर की दूरी सिर्फ 4 घंटे की है। ऐसे में आप 14 फरवरी को यहां जा सकते है। जयपुर के किले, गलियां और हवा महल घूमकर रात को वापसी कर सकते हैं।

Image credits: google
Hindi

ताज महल देखने जाएं

वैलेंटाइन डे पर आप प्यार के प्रतीक ताज की नगरी आगरा जा सकते हैं। आप 4-5 घंटे की ड्राइव करके भी आगरा पहुंच सकते हैं। यहां ताजमहल और पुराना किला घूमें।

Image credits: social media
Hindi

चंडीगढ़

आप पार्टनर या दोस्तों के साथ चंडीगढ़ रोड ट्रिप पर जा सकते हैं। चंडीगढ़ में सुखना लेक व यहां के स्ट्रीट फूड का आनंद लेना आपका दिन बना देगा।

Image credits: social media
Hindi

पहाड़ों में जाएं घूमने

दिल्ली से आप मसूरी के सुहाने सफर के लिए जा सकते हैं। यहां आप मसूरी की वादियों को घूम सकते हैं और रात में वापसी भी कर सकते हैं।

Image credits: Our own
Hindi

लक्षद्वीप

लक्षद्वीप भी कपल्स के बीच लोकप्रिय हो चुका है। आप यहां समुद्र किनारे पार्टनर के हाथों में हाथ डालकर वैलेंटाइन डे पर कुछ वक्त बिता सकते हैं।

Image credits: social media
Hindi

नैनीताल

लवर्स प्वाइंट के लिए नैनीताल भी बेस्ट जगह है। यहां पर दिखने वाले खूबसूरत नजारे बहुत सुंदर होते हैं। यहां आप अपने पार्टनर से प्‍यार का इजहार कर सकते हैं।

Image credits: social media

वार्डरोब लगेगी लग्जरी, जब कृति सेनन सी ट्रेडिशनल+वेस्टर्न को देंगी जगह

जल उठेंगी सहेलियां अगर पहन लीं Mira Rajput जैसी 7 साड़ियां

7 Houseplants का मुरझाना और मरना मुश्किल, हमेशा रहेंगे ये खिले-खिले

Cute सी GF को टेडी डे पर इन प्यारे-प्यारे मैसेज और फोटो से करें विश