Hindi

ननद-भाभी में बना रहेगा लव! Gift करके तो देखें रश्मि देसाई जैसे 7 सूट

Hindi

नायरा कट सलवार-सूट डिजाइन

आजकल नायरा कट डिजाइन काफी पसंद किया जा रहा है और इस तरह के सूट के साथ प्लाजो पैन्ट्स को पहना जा सकता है। इसके साथ कम से कम वर्क वाले डिजाइन को चुनें। 

Image credits: Our own
Hindi

ए-लाइन सूट डिजाइन

आप इस तरह के स्ट्रैट ए-लाइन सूट पहन सकती हैं। खासकर प्लस साइज बॉडी पर ए-लाइन सूट बेस्ट और स्लिम लुक देने में मदद करते हैं। 

Image credits: Our own
Hindi

शेरवानी स्टाइल सूट लुक

यह शेरवानी डिजाइन वाला सूट शादी-पार्टी के हिसाब से परफेक्ट चॉइस है। इससे इंडो-वेस्टर्न लुक दिया जा सकता है। आप चाहे तो इस तरह के लुक के साथ दुपट्टे को स्किप कर सकती हैं।

Image credits: Our own
Hindi

कलीदार सूट डिजाइन

कलियों वाले इस फ्लोर लेंथ सूट को आप फैब्रिक लेकर भी बनवा सकते हैं। इस तरीके के गाउन स्टाइल अनारकली सूट के साथ आप दुपट्टे के लिए प्लेन लेकिन लेंथ में लम्बे स्टाइल कर सकती हैं।

Image credits: Our own
Hindi

शरारा सूट डिजाइन

हैवी लुक में पेस्टल सूट ढूंढ रही हैं तो इस तरीके का डिजाइन आपके लिए बेस्ट रहेगा। इसमें आजकल स्लीवलेस स्ट्रैप डिजाइन को काफी पसंद किया जा रहा है। वहीं कुर्ती की लेंथ को शॉर्ट रखें।

Image credits: Our own
Hindi

पटियाला स्टाइल सूट

क्लासी लुक पाने के लिए शॉर्ट कुर्ती स्टाइल सूट के साथ आजकल पटियाला पैन्ट्स को पहना जाता है। इस स्टाइलिश वर्क वाले सूट को आप मार्केट में लगभग 3,500 रुपये में खरीद सकती हैं।

Image credits: Our own
Hindi

लखनवी सलवार सूट

आजकल थ्रेड वर्क पैटर्न काफी चलन में है। इस खूबसूरत लखनवी सलवार सूट को आप कभी भी स्टाइल कर सकती हैं। ये आपको मार्केट में लगभग 3,000 रुपये में आसानी से मिल जाएगा।

Image credits: Our own

मिनी स्विट्जरलैंड भी यहां, Uttarakhand के इन प्लेस के आगे विदेश फेल!

लाल मैक्सी ड्रेस में पाना है BF का अटेंशन? तो खर्च करने होंगे इतने लाख

Girlfriend होगी इंप्रेस, लेकर जाएं दिल्ली के 5 रोमांटिक रेस्तरां में

सखियां पूछेंगी डिजाइनर का नाम, जब मिनाक्षी चौधरी सी पहनेंगी 10 साड़ी