फ्रिल डिजाइन का चलन आजकल फैशन ट्रेंड में नजर आ रहा है। वहीं इस तरह की वर्क वाली फ्रिल साड़ी आपको मार्केट में लगभग 2000 रुपये से लेकर 3000 रुपये में आसानी से मिल जाएगी।
इस खूबसूरत फ्लोरल डिजाइन वाली सिल्क साड़ी में श्रद्धा कमाल की लग रही हैं। इसपर पर्ल डिजाइन बनी है और इसके साथ आप पर्ल जूलरी भी कैरी कर सकती हैं।
पार्टी या शादी फंक्शन में जाना है तो इस तरह की सीक्विन वर्क साड़ी चुन सकती हैं। ऐसी मैटलिक साड़ी नाइट पार्टी में बेहद खूबसूरत लगती हैं।
एंब्रायडरी स्टाइल साड़ी को एवरग्रीन पसंद किया जाता है। इसपर खूबसूरत डिजाइन बना हुआ है, ऐसी मिलती-जुलती साड़ी आपको लगभग 3000 रुपये तक में आसानी से मिल जाएगी।
इस तरह की ट्रांसपैरेंट थ्रेड वर्क साड़ी के साथ आप टेम्पल ज्वेलरी को स्टाइल कर सकती हैं। साथ ही बालों के लिए स्लीक बन हेयर स्टाइल बनाकर गजरे से बालों को आकर्षक लुक दे सकती हैं।
इस तरह की साड़ी के साथ आप गोल्डन कलर की हैवी झुमकी इयररिंग्स को स्टाइल कर सकती हैं। वहीं ब्लाउज के लिए आप साटन का फैब्रिक ही चुनें।
दिन का समय है और आपको किसी शादी के फंक्शन में जाना है तो इस तरह की पिंक पेस्टल कलर पर गोल्डन वर्क वाली साड़ी बेहद खूबसूरत नजर आ रही है।
अगर आप कंफर्ट के साथ-साथ स्टाइल मारना चाहती हैं तो इस तरह की कॉटन स्टाइल साड़ी पहनें। इन दिनों कॉटन में भी आपको कई तरह की डिजाइन वाली साड़ियां मिल जाएंगी।
इस लाइट वर्क वाली बनारसी स्टाइल साड़ी को भी आप चुन सकती हैं। पिस्ता ग्रीन साड़ी पर गोल्डन वर्क है, इस तरह की मिलती-जुलती साड़ी आपको मार्केट में आसानी से मिल जाएगी।