Hindi

प्रीता के 10 साड़ी-ब्लाउज डिजाइन, आपके लुक को बना देंगे सुंदर+संस्कारी

Hindi

फ्रिल साड़ी में श्रद्धा आर्या

फ्रिल डिजाइन का चलन आजकल फैशन ट्रेंड में नजर आ रहा है। वहीं इस तरह की वर्क वाली फ्रिल साड़ी आपको मार्केट में लगभग 2000 रुपये से लेकर 3000 रुपये में आसानी से मिल जाएगी।

Image credits: Our own
Hindi

फ्लोरल डिजाइन सिल्क साड़ी

इस खूबसूरत फ्लोरल डिजाइन वाली सिल्क साड़ी में श्रद्धा कमाल की लग रही हैं। इसपर पर्ल डिजाइन बनी है और इसके साथ आप पर्ल जूलरी भी कैरी कर सकती हैं।

Image credits: Our own
Hindi

सीक्विन वर्क साड़ी

पार्टी या शादी फंक्शन में जाना है तो इस तरह की सीक्विन वर्क साड़ी चुन सकती हैं। ऐसी मैटलिक साड़ी नाइट पार्टी में बेहद खूबसूरत लगती हैं।

Image credits: Our own
Hindi

एंब्रायडरी स्टाइल साड़ी

एंब्रायडरी स्टाइल साड़ी को एवरग्रीन पसंद किया जाता है। इसपर खूबसूरत डिजाइन बना हुआ है, ऐसी मिलती-जुलती साड़ी आपको लगभग 3000 रुपये तक में आसानी से मिल जाएगी।

Image credits: Our own
Hindi

ट्रांसपैरेंट थ्रेड वर्क साड़ी

इस तरह की ट्रांसपैरेंट थ्रेड वर्क साड़ी के साथ आप टेम्पल ज्वेलरी को स्टाइल कर सकती हैं। साथ ही बालों के लिए स्लीक बन हेयर स्टाइल बनाकर गजरे से बालों को आकर्षक लुक दे सकती हैं।

Image credits: Our own
Hindi

जरी वर्क स्टाइलिश साड़ी

इस तरह की साड़ी के साथ आप गोल्डन कलर की हैवी झुमकी इयररिंग्स को स्टाइल कर सकती हैं। वहीं ब्लाउज के लिए आप साटन का फैब्रिक ही चुनें।

Image credits: Our own
Hindi

चंदेरी सिल्क साड़ी डिजाइन

दिन का समय है और आपको किसी शादी के फंक्शन में जाना है तो इस तरह की पिंक पेस्टल कलर पर गोल्डन वर्क वाली साड़ी बेहद खूबसूरत नजर आ रही है।

Image credits: Our own
Hindi

कॉटन स्टाइल साड़ी

अगर आप कंफर्ट के साथ-साथ स्टाइल मारना चाहती हैं तो इस तरह की कॉटन स्टाइल साड़ी पहनें। इन दिनों कॉटन में भी आपको कई तरह की डिजाइन वाली साड़ियां मिल जाएंगी।

Image credits: Our own
Hindi

बनारसी स्टाइल साड़ी

इस लाइट वर्क वाली बनारसी स्टाइल साड़ी को भी आप चुन सकती हैं। पिस्ता ग्रीन साड़ी पर गोल्डन वर्क है, इस तरह की मिलती-जुलती साड़ी आपको मार्केट में आसानी से मिल जाएगी।

Image credits: Our own

सोमवार से रविवार तक हर दिन रोटी में मिलाएं ये चीजें, घर में होगी बरकत

पति को बना लें दीवाना! वैलेंटाइन डे पर पहनें ऐसे-ऐसे ब्लाउज

वादा कर लें साजना- promise day पर अपने पार्टनर को करें विश

ननद-भाभी में बना रहेगा लव! Gift करके तो देखें रश्मि देसाई जैसे 7 सूट