Hindi

दुल्हन लगेगी रॉयल राजकुमारी! अभी से खरीदकर रख लें 7 नथ डिजाइन

Hindi

जड़ी हुई ओवरसाइज नथ

ये एक ओवरसाइज नथ हैं जिसमें इंट्रिकेट स्टोन जड़े हुए हैं। ये एक सुंदर डिजाइन व एक बीडेड चैन में बुना गया है जो एक बार में ही सभी का दिल चुराने के लिए पर्याप्त है!

Image credits: social media
Hindi

ओवरसाइज स्टेटमेंट नथ

दुल्हन बनीं कटरीना इस लुक में एक ओवरसाइज स्टेटमेंट नथ पहने हैं, जिसमें छोटे मोती हैं, जो एक ड्रीमकैचर की तरह लग रही है। ये एक बोहेमियन लुक दे रही है। 

Image credits: social media
Hindi

सिंगल मोती नथ

सिंगल मोती वाली बड़ी नथ में आप ऐसी सिंपल नथ लें। जड़ाऊ डिजाइन के बिना एक बड़ी नथ भी सुंदर लगती है। इसे आप हैवी जूलरी के साथ पेयर करें।

Image credits: social media
Hindi

मराठी स्टाइल नथ

मराठी स्टाइल नथ, दुल्हन के सबसे खूबसूरत लुक में से एक है। इसे आप बड़े आकार में बनवा सकती हैं और निचले हिस्से पर पर्ल लगे हों। इस नथ को संभालना आसान है और यह काफी ट्रेंड में है।

Image credits: social media
Hindi

स्टोन स्टड स्मॉल नथ

एक सुंदर और सरल स्टेटमेंट वाली नथ पहनना चाहती हैं तो इस तरह की स्टोन स्टड स्मॉल नथ लें। जिसके नीचे फूल के आकार का डिजाइन हो। 

Image credits: social media
Hindi

आधी मनके और आधी जड़ी नथ

दुल्हन बनीं विद्या इस लुक में आधी मनके वाली, आधी जड़ी नथ पहने हुए है जिसके निचले हिस्से पर पर्ल लगे हुए हैं। ये बेहद आकर्षक लग रही है। 

Image credits: social media
Hindi

हाफ बीडेड विंटेज नथ

यदि आप एक सिंपल लेकिन अलग सुंदर लुक चाहते हैं, तो ट्विस्ट के साथ इस विंटेज झूमर स्टाइल नथ को चुनें। नथ के ऊपरी हिस्से पर इंट्रिकेट डिजाइन और आधे में सफेद मोति ले सकते हैं।

Image credits: social media

Valentine पर आलिया की तरह ग्लो करेगी स्किन, ट्राई तो करें 6 फेस मास्क

अपने वैलेंटाइन्स को दें ये खास बुक्स और शेयर करें फीलिंग्स

प्रीता के 10 साड़ी-ब्लाउज डिजाइन, आपके लुक को बना देंगे सुंदर+संस्कारी

सोमवार से रविवार तक हर दिन रोटी में मिलाएं ये चीजें, घर में होगी बरकत