Saraswati Puja में लगना है सरस? तो पहनें हसीनाओं की 7 सतरंगी साड़ियां
Other Lifestyle Feb 12 2024
Author: Shivangi Chauhan Image Credits:Instagram
Hindi
लेस वर्क साड़ी
कृति सेनन की अलमारी की यह पिंक साड़ी बहुत ही खूबसूरत लग रही हैं। इसपर लेस वर्क किया गया है और ये सिंपल व डीसेंट है।
Image credits: Instagram
Hindi
टिश्यू स्टाइल ग्रीन साड़ी
तेजस्वी प्रकाश इस पारंपरिक ग्रीन टिश्यू साड़ी और क्लासिक हेयर स्टाइल में बेहद खूबसूरत लग रही हैं। ये वाकई फेस्टिव सीजन के लिए परफेक्ट चॉइस है।
Image credits: instagram
Hindi
प्लेन स्काय ब्लू साड़ी
इंडियन के साथ-साथ अगर आप मॉडर्न टच चाहती हैं तो इस लुक के लिए प्लेन स्काय ब्लू साड़ी चुनें। ये ऑर्गेना साड़ी बहुत ही सोबर चॉइस है।
Image credits: Instagram
Hindi
लेमन शेड ट्रांसपैरेंट साड़ी
ये हल्की लेमन शेड वाली ट्रांसपैरेंट साड़ी बेहद खूबसूरत लग रही हैं। ये सैसी बोंग लुक को मात दे रही है, इसके सात ब्रालेट स्टाइल ब्लाउज बेस्ट चॉइस है।
Image credits: Instagram
Hindi
बनारसी स्टाइल साड़ी
बनारसी स्टाइल साड़ियां अपने चौड़े बॉर्डर के लिए खासी पसंद की जाती है। कम ब्रेस्ट साइज गर्ल्स के लिए ये बेस्ट रहती हैं, लेकिन अगर आपका ब्रेस्ट साइज हैवी है तो चौड़े बॉर्डर अवॉयड करें।
Image credits: instagram
Hindi
पर्पल एंब्रायडरी साड़ी
पर्पल इस मौसम का रंग है, आप इस एंब्रायडी साड़ी से भी प्रेरणा ले सकती हैं। इस तरह के कलर हर उम्र की लेडी पर सूट होते हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
बॉर्डर वर्क साड़ी डिजाइन
प्लेन और लाइन बॉर्डर डिजाइन की साड़ी पहनना पसंद करती हैं तो इस तरीके का डिजाइन आपके लिए बेस्ट रहेगा।