Hindi

Saraswati Puja में लगना है सरस? तो पहनें हसीनाओं की 7 सतरंगी साड़ियां

Hindi

लेस वर्क साड़ी

कृति सेनन की अलमारी की यह पिंक साड़ी बहुत ही खूबसूरत लग रही हैं। इसपर लेस वर्क किया गया है और ये सिंपल व डीसेंट है।

Image credits: Instagram
Hindi

टिश्यू स्टाइल ग्रीन साड़ी

तेजस्वी प्रकाश इस पारंपरिक ग्रीन टिश्यू साड़ी और क्लासिक हेयर स्टाइल में बेहद खूबसूरत लग रही हैं। ये वाकई फेस्टिव सीजन के लिए परफेक्ट चॉइस है। 

Image credits: instagram
Hindi

प्लेन स्काय ब्लू साड़ी

इंडियन के साथ-साथ अगर आप मॉडर्न टच चाहती हैं तो इस लुक के लिए प्लेन स्काय ब्लू साड़ी चुनें। ये ऑर्गेना साड़ी बहुत ही सोबर चॉइस है।

Image credits: Instagram
Hindi

लेमन शेड ट्रांसपैरेंट साड़ी

ये हल्की लेमन शेड वाली ट्रांसपैरेंट साड़ी बेहद खूबसूरत लग रही हैं। ये सैसी बोंग लुक को मात दे रही है, इसके सात ब्रालेट स्टाइल ब्लाउज बेस्ट चॉइस है।

Image credits: Instagram
Hindi

बनारसी स्टाइल साड़ी

बनारसी स्टाइल साड़ियां अपने चौड़े बॉर्डर के लिए खासी पसंद की जाती है। कम ब्रेस्ट साइज गर्ल्स के लिए ये बेस्ट रहती हैं, लेकिन अगर आपका ब्रेस्ट साइज हैवी है तो चौड़े बॉर्डर अवॉयड करें।

Image credits: instagram
Hindi

पर्पल एंब्रायडरी साड़ी

पर्पल इस मौसम का रंग है, आप इस एंब्रायडी साड़ी से भी प्रेरणा ले सकती हैं। इस तरह के कलर हर उम्र की लेडी पर सूट होते हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

बॉर्डर वर्क साड़ी डिजाइन

प्लेन और लाइन बॉर्डर डिजाइन की साड़ी पहनना पसंद करती हैं तो इस तरीके का डिजाइन आपके लिए बेस्ट रहेगा। 

Image credits: Instagram

'धरती के स्वर्ग' में लें सात फेरे, 5 हिल स्टेशन हैं सबसे बेस्ट

Happy Hug day 2024: जादू की झप्पी से ज्यादा पावरफुल है ये हग डे विशेज

दुल्हन लगेगी रॉयल राजकुमारी! अभी से खरीदकर रख लें 7 नथ डिजाइन

Valentine पर आलिया की तरह ग्लो करेगी स्किन, ट्राई तो करें 6 फेस मास्क