Hindi

मिलेगा BF का अटेंशन , बस पहन लें रीम समीर शेख सी 10 ट्रेंडी ड्रेस

Hindi

शॉर्ट ड्रेस

'फना- इश्क में मरजावां' की पाखी गोल्डन मिनी ड्रेस में काफी खूबसूरत लग रही हैं। वैलेंटाइन डे पर आप इस तरह के लुक को रिक्रिएट कर सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

ऑफ व्हाइट शरारा सेट

सीक्वेंस वर्क से सजे ऑफ व्हाइट शरारा सेट में रीम एलिगेंट लग रही हैं। मिनी कुर्ता के साथ ढीला पजामा ना सिर्फ पहनने में स्टाइलिश लगता है बल्कि कंफर्टेबल भी होता है। 

Image credits: Instagram
Hindi

पिंक काफ्तान सूट

पिंक कलर के काफ्तान सूट के नेकलाइन और बाजू पर गोल्डन जरी वर्क किया गया है। जो इसे काफी खूबसूरत बना रहा है। आप भी रीम की तरह काफ्तान ड्रेस चुन सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

रेड सूट

वैलेंटाइन डे पर थोड़ा इंडियन टच देने के लिए आप रेड कलर के ड्रेस की बजाय रीम की तरह सूट का चुनाव कर सकते हैं। यकीन मानिए जब आपका बीएफ इस लुक में देखेगा वो आपकी सादगी मपर मर जाएगा।

Image credits: Instagram
Hindi

सीक्वेंस वर्क लहंगा

येलो और मैरुन कलर को संजोय इस लहंगे में रीम काफी सेसी लुक दे रही हैं। लहंगे पर सीक्वेंस का वर्क किया है। वहीं ब्लाउज का नेकलाइन डीप रखा गया है। 

Image credits: Instagram
Hindi

पिंक चिकनकारी सूट

पिंक कलर के चिकनकारी सूट में रीम सिंपल और सोबर लग रही हैं। कंफर्टेबल और पिंकिस लुक के लिए आप इसतरह के सूट को अपने क्लोसेट में शामिल कर सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

पिंक ऑर्गेंजा साड़ी

वी-नेक और फुल स्लीव्स ब्लाउज के साथ रीम ने ऑर्गेंजा साड़ी पहना है। पिंक कलर के साड़ी के साथ एक्ट्रेस ने नो मेकअप लुक अपनाया है। इस तरह की साड़ी हमेशा ट्रेंड में रहती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

प्रिटेंड साड़ी

कॉटन की सिंपल साड़ी को कैसे सेंसुअल लुक दे सकते हैं वो कोई रीम से सीखें। सिंपल प्रिटेंड साड़ी के साथ एक्ट्रेस ने डीप नेक रेड कलर का मिसमैच ब्लाउज जोड़ा है। 

Image credits: Instagram
Hindi

ग्रे साड़ी विद रेड ब्लाउज

ग्रे कलर के कॉटन साड़ी के साथ रीम ने फुल स्लीव्स ब्लाउज पहना है। इस तरह की साड़ी आपको कम कीमत में मिल जाएगी। लेकिन इसे किसी भी ओकेजन पर पहन सकती हैं। 

Image credits: Instagram

वैलेंटाइन डे पर लगेंगी वेलवेटी क्वीन, जरा ट्राई तो करें 8 Valvet Dress

लाइफटाइम Closet को बनाएगा खूबसूरत, Sanjana Sanghi सी 8 एथनिक ड्रेस

वैलेंटाइन देखते ही कहेगा Wow! पहनें Syra Yousuf से देसी पाकिस्तानी सूट

Saraswati Puja में लगना है सरस? तो पहनें हसीनाओं की 7 सतरंगी साड़ियां