अगर आप किसी शादी या पार्टी में जानें का प्लान कर रही हैं तो मदालसा की तरह ऐसा ब्रालेट ब्लाउज और ट्रांसपैरेंट साड़ी चुन सकती हैं। ये आपको ट्रेंडिंग और फुल टू पार्टी वाइब देगा।
सिल्क साड़ी हमेशा ही एवरग्रीन चॉइस रहती हैं और अगर इसे मैचिंग ब्लाउज के साथ पहना जाए तो फिर बात ही बन जाती है। आप ब्राइट कलर की साड़ी को एक्ट्रेस की तरह फुल स्लीव ब्लाउज में चुनें।
बनारसी साड़ियां हैवी लुक देती हैं ऐसे में अगर आप मदालसा की तरह मैचिंग सिंगल कलर का स्लीवलेस ब्लाउज कैरी करती हैं तो ये आप पर कमाल लगेगी। साथ ही हैवी जूलरी पहनना ना भूलें।
आजकल इस तरह की फ्रिल स्टाइल साड़ी खूब पसंद की जा रही है। आप इसे सीक्विन ब्लाउज के साथ पेयर कर सकती हैं। ये दोनों ही स्टाइल इन दिनों काफी ट्रेडिंग में हैं।
हमेशा लाइट एंड डार्क कलर का कॉम्बिनेशन बेहतरीन लगता है। इस लुक को ही देख लीजिए, उन्होंने पेस्टल साड़ी के साथ बनारसी प्रिंट का रेड कंट्रास्ट ब्लाउज चुना है जो कि कमाल लग रहा है।
सोबर लुक के लिए इस तरह की लाइट वेट साड़ियां बेस्ट रहती हैं जिसपर इंट्रीकेट स्टाइल की कढ़ाई होती है। आप भी थ्रेड वर्क साड़ी को ऐसे बोट नेक ब्लाउज संग पेयर कर सकती हैं।
इन दिनों बाजार में इस तरह की रेडी टू वियर स्टाइल वाली आइवरी साड़ी और ब्लाउज डिजाइन सबसे ज्यादा पसंद किए जा रहे हैं। गर्ल से लेकर न्यूली ब्राइड तक की ये पहली पसंद हैं।