Hindi

Mithun Chakraborty की बहू के 7 साड़ी-ब्लाउज, शादियों के लिए हिट डिजाइन

Hindi

ब्रालेट ब्लाउज और ट्रांसपैरेंट साड़ी

अगर आप किसी शादी या पार्टी में जानें का प्लान कर रही हैं तो मदालसा की तरह ऐसा ब्रालेट ब्लाउज और ट्रांसपैरेंट साड़ी चुन सकती हैं। ये आपको ट्रेंडिंग और फुल टू पार्टी वाइब देगा।

Image credits: instagram
Hindi

सिल्क साड़ी और फुल स्लीव ब्लाउज

सिल्क साड़ी हमेशा ही एवरग्रीन चॉइस रहती हैं और अगर इसे मैचिंग ब्लाउज के साथ पहना जाए तो फिर बात ही बन जाती है। आप ब्राइट कलर की साड़ी को एक्ट्रेस की तरह फुल स्लीव ब्लाउज में चुनें।

Image credits: instagram
Hindi

बनारसी साड़ी और स्लीवलेस ब्लाउज

बनारसी साड़ियां हैवी लुक देती हैं ऐसे में अगर आप मदालसा की तरह मैचिंग सिंगल कलर का स्लीवलेस ब्लाउज कैरी करती हैं तो ये आप पर कमाल लगेगी। साथ ही हैवी जूलरी पहनना ना भूलें।

Image credits: instagram
Hindi

फ्रिल साड़ी और सीक्विन ब्लाउज

आजकल इस तरह की फ्रिल स्टाइल साड़ी खूब पसंद की जा रही है। आप इसे सीक्विन ब्लाउज के साथ पेयर कर सकती हैं। ये दोनों ही स्टाइल इन दिनों काफी ट्रेडिंग में हैं।

Image credits: instagram
Hindi

कंट्रास्ट साड़ी एंड ब्लाउज डिजाइन

हमेशा लाइट एंड डार्क कलर का कॉम्बिनेशन बेहतरीन लगता है। इस लुक को ही देख लीजिए, उन्होंने पेस्टल साड़ी के साथ बनारसी प्रिंट का रेड कंट्रास्ट ब्लाउज चुना है जो कि कमाल लग रहा है।

Image credits: instagram
Hindi

थ्रेड वर्क साड़ी और बोट नेक ब्लाउज

सोबर लुक के लिए इस तरह की लाइट वेट साड़ियां बेस्ट रहती हैं जिसपर इंट्रीकेट स्टाइल की कढ़ाई होती है। आप भी थ्रेड वर्क साड़ी को ऐसे बोट नेक ब्लाउज संग पेयर कर सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

आइवरी साड़ी और ब्लाउज डिजाइन

इन दिनों बाजार में इस तरह की रेडी टू वियर स्टाइल वाली आइवरी साड़ी और ब्लाउज डिजाइन सबसे ज्यादा पसंद किए जा रहे हैं। गर्ल से लेकर न्यूली ब्राइड तक की ये पहली पसंद हैं।

Image credits: instagram

BF भी करेगा जी खोलकर तारीफ, जब वैलेंटाइन डेट पर पहनेंगी ये ड्रेस

V-Day पर लवर्स की बल्ले-बल्ले! प्लान करें 7 सबसे सस्ती इंटरनेशनल Trip

मेहंदी से लेकर बारात तक, पहनें रकुल प्रीत सिंह सी ये 8 लहंगा

चबी गर्ल्स पर एकदम क्यूट लगेंगे रश्मि देसाई के ये 8 बबली लुक्स