बसंत पंचमी पर है सगाई? बिना एक मिनट गवाए चुनें हसीनाओं के 7 सोबर लहंगे
Other Lifestyle Feb 14 2024
Author: Shivangi Chauhan Image Credits:instagram
Hindi
हैवी जरी वर्क येलो लहंगा
हैवी वेट स्टाइल के लहंगे में आप जरी वर्क येलो लहंगा चुनें। इसे बहुत ही आसानी से कैरी भी कर सकती हैं और पीले रंग के लहंगे पर गोल्डन जरी बहुत ही डिजाइनर लुक देती है।
Image credits: instagram
Hindi
लाइटवेट इंट्रीकेट डिजाइन येलो लहंगा
अगर आप ज्यादा वेट वाला लहंगा पहनना पसंद नहीं करती हैं, तो आपके लिए शिफॉन और जॉर्जेट फैब्रिक से बना हुआ इंट्रीकेट डिजाइन लहंगा बेस्ट हो सकता है। इन लहंगों का वजन काफी कम होता है।
Image credits: instagram
Hindi
फिशकट स्टाइल पीला लहंगा
आमतौर पर इस तरह का फिशकट स्टाइल पीला लहंगा कम ही लोग चुनते हैं। आप इसे सिलेक्ट कर सबसे बिल्कुल लग सकती हैं और ये आपके फिगर को भी एलिगेंट लुक देगा।
Image credits: instagram
Hindi
पीले रंग का चिकनकारी लहंगा
सगाई के लिए आप पीले रंग का चिकनकारी लहंगा पसंद कर सकती हैं। अगर आप पीले रंग का चिकनकारी लहंगा पहनती हैं, तो सभी लोगों की नजर आपसे हटेगी नहीं।
Image credits: instagram
Hindi
मल्टी फ्लोरल प्रिंटेड लहंगा
आज के समय में प्रिंटेड लहंगे का चलन भी काफी ज्यादा बढ़ा है। शादी-पार्टी और सगाई के अवसर पर आप प्रिंटेड लहंगा पहन सकती हैं। इसके साथ कंट्रास्ट दुपट्टा भी कमाल लगेगा।
Image credits: instagram
Hindi
पोल्का प्रिंट स्टाइल लहंगा
खासतौर पर अगर आप सगाई के लिए कुछ अलग, लाइटवेट और हटकर पहनना चाहती हैं, तो इस तरह का पोल्का प्रिंट स्टाइल लहंगा कैरी करें। इससे आपका लुक काफी अच्छा नजर आएगा।
Image credits: instagram
Hindi
कंट्रास्ट शेड येलो लहंगा
कंट्रास्ट शेड येलो लहंगा भी एक बेहतरीन ऑप्शन है। आप पीले रंग के प्रिंटेड लहंगे के साथ डिजाइनर दुपट्टा और चोली कैरी कर सकती हैं। इससे आपका लुक बेहद ही स्टाइलिश नजर आएगा।