ब्लैक प्लेन ट्रांसेपरेंट साड़ी मिनिमल और क्लासी स्टाइल देता है। आप इस तरह की साड़ी के साथ कियारा की तरह ब्लाउज या फुल स्लीव्स ब्लाउज को जोड़ सकती हैं।
सीक्वेंस ब्लैक साड़ी इन दिनों ट्रेंड में भी है। यह काफी खूबसूरत स्टाइल प्रोवाइड कराता है। ऑफ शोल्डर या फिर स्लीव्सलेस ब्लाउज के साथ सीक्वेंस ब्लैक साड़ी को जोड़ना सही फैसला होगा।
नेट की ब्लैक साड़ी काफी खूबसूरत लगती है। इसमें कई डिजाइन आपको मिल जाएंगे। 3000 के रेंज में इस तरह की साड़ी आप अपने वार्डरोब में शामिल कर सकती हैं।
प्लेन ब्लैक साड़ी के बॉर्डर पर गोल्डन लेस वर्क काफी अच्छा लुक दे रहा है। इस तरह की साड़ी के साथ आप मैचिंग चूड़ियां पहन सकती हैं। मिनिमल मेकअप रखते हुए अपने आइज को हाईलाइट करिए।
अगर आप पूरे ब्लैक कलर की साड़ी पहना नहीं चाहती हैं तो फिर मौनी रॉय की तरह साड़ी को अपना बना सकती है। ब्लैक गोल्डन का कंबीनेशन इस साड़ी की खूबसूरती और भी बढ़ा रही है।
विद्या बालन की ब्लैक साड़ी के बॉर्डर पर लाइट गोल्डन लेस लगाया गया है।वहीं साड़ी के लोअर पार्ट में भी खूबसूरत गोल्डन प्रिंट किया गया है। इस तरह की साड़ी आपको ऑसम लुक देती है।
ब्लैक और व्हाइट मिक्स साड़ी काफी खूबसूरत लुक देती है। शिफॉन की इस साड़ी में आप कंफर्टेबल लुक पा सकती हैं। सिल्वर ईयरिंग्स के साथ आप इसे स्टाइल कीजिएगा।
रफल साड़ी का ट्रेंड इस साल भी खत्म नहीं होना वाला है। अगर ब्लैक रंग की साड़ी पहनने का शौक रखती हैं तो श्वेता तिवारी की तरह इस लुक को रिक्रिएट कर सकती हैं।
घर पर या फिर छोटी-मोटी पार्टियों में आप इस तरह की साड़ी को कैरी कर सकती हैं। कम कीमत पर आपको ब्लैक रंग की साड़ी पहनने का मौका मिल जाएगा।
फुल स्लीव्स ब्लाउज के साथ काजोल ने ब्लैक प्लेन साड़ी पहनी है। वाकई वो इस साड़ी में कमाल की लग रही हैं। ब्लैक साड़ी अगर आप कैरी करती है तो एक अलग ही औरा क्रिएट होता है।