Hindi

ब्लैक साड़ी में दिखना है क्लासी और एलिगेंट, तो इन डिजाइंस को चुनें

Hindi

ब्लैक प्लेन ट्रांसपेरेंट साड़ी

ब्लैक प्लेन ट्रांसेपरेंट साड़ी मिनिमल और क्लासी स्टाइल देता है। आप इस तरह की साड़ी के साथ कियारा की तरह ब्लाउज या फुल स्लीव्स  ब्लाउज को जोड़ सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

सीक्वेंस ब्लैक साड़ी

सीक्वेंस ब्लैक साड़ी इन दिनों ट्रेंड में भी है। यह काफी खूबसूरत स्टाइल प्रोवाइड कराता है। ऑफ शोल्डर या फिर स्लीव्सलेस ब्लाउज के साथ सीक्वेंस ब्लैक साड़ी को जोड़ना सही फैसला होगा।

Image credits: Instagram
Hindi

नेट डिजाइन की ब्लैक साड़ी

नेट की ब्लैक साड़ी काफी खूबसूरत लगती है। इसमें कई डिजाइन आपको मिल जाएंगे। 3000 के रेंज में इस तरह की साड़ी आप अपने वार्डरोब में शामिल कर सकती हैं। 

Image credits: Instagram
Hindi

ब्लैक लेस डिजाइन साड़ी

प्लेन ब्लैक साड़ी के बॉर्डर पर गोल्डन लेस वर्क काफी अच्छा लुक दे रहा है। इस तरह की साड़ी के साथ आप मैचिंग चूड़ियां पहन सकती हैं। मिनिमल मेकअप रखते हुए अपने आइज को हाईलाइट करिए। 

Image credits: Our own
Hindi

ब्लैक गोल्डन साड़ी

अगर आप पूरे ब्लैक कलर की साड़ी पहना नहीं चाहती हैं तो फिर मौनी रॉय की तरह साड़ी को अपना बना सकती है। ब्लैक गोल्डन का कंबीनेशन इस साड़ी की खूबसूरती और भी बढ़ा रही है।

Image credits: instagram
Hindi

ब्लैक सिल्क साड़ी

विद्या बालन की ब्लैक साड़ी के बॉर्डर पर लाइट गोल्डन लेस लगाया गया है।वहीं  साड़ी के लोअर पार्ट में भी खूबसूरत गोल्डन प्रिंट किया गया है। इस तरह की साड़ी आपको ऑसम लुक देती है। 

Image credits: instagram
Hindi

ब्लैक एंड व्हाइट मिक्स साड़ी

ब्लैक और व्हाइट मिक्स साड़ी काफी खूबसूरत लुक देती है। शिफॉन की इस साड़ी में आप कंफर्टेबल लुक पा सकती हैं। सिल्वर ईयरिंग्स के साथ आप इसे स्टाइल कीजिएगा।

Image credits: Instagram
Hindi

रफल ब्लैक साड़ी

रफल साड़ी का ट्रेंड इस साल भी खत्म नहीं होना वाला है। अगर ब्लैक रंग की साड़ी पहनने का शौक रखती हैं तो श्वेता तिवारी की तरह इस लुक को रिक्रिएट कर सकती हैं।

Image credits: Our own
Hindi

बॉबी प्रिंट ब्लैक साड़ी

घर पर या फिर छोटी-मोटी पार्टियों में आप इस तरह की साड़ी को कैरी कर सकती हैं। कम कीमत पर आपको ब्लैक रंग की साड़ी पहनने का मौका मिल जाएगा। 

Image credits: Instagram
Hindi

ब्लैक प्लेन साड़ी

फुल स्लीव्स ब्लाउज के साथ काजोल ने ब्लैक प्लेन साड़ी पहनी है। वाकई वो इस साड़ी में कमाल की लग रही हैं। ब्लैक साड़ी अगर आप कैरी करती है तो एक अलग ही औरा क्रिएट होता है। 

Image credits: instagram

बसंत पंचमी पर सरस्वती मां देंगी बरकत, जब घर ले आएंगे ये 7 चीज

लास्ट मोमेंट पर प्लान करना है वैलेंटाइन सरप्राइज तो ट्राई करें ये Idea

चमचमा उठेगा वैलेंटाइन स्टाइल! BF संग पहनकर निकलें 7 सीक्विन Outfits

बसंत पंचमी पर है सगाई? बिना एक मिनट गवाए चुनें हसीनाओं के 7 सोबर लहंगे