हिना खान व्हाइट साड़ी के साथ लो बन रखा है। हेयर को लाइट कर्ल देते हुए नीचे बालों को इक्ट्ठा करके जुड़ा बनाया गया है। जो काफी प्यारा लग रहा है।
सूट और वेस्टर्न ड्रेस के साथ लो पोनीटेल काफी अच्छा लगता है। इसे आसानी से बांध सकते हैं। आप फ्रंट में मांग या बिना मांग के भी इस हेयरस्टाइल को बना सकती हैं।
हिना खान ने मेसी हेयरलुक रखते हुए हाई बन बनाया है। बन के चारों तरफ हेयर को निकालते हुए इसे मेसी लुक दिया है। गाउन या फिर सूट के साथ इस हेयरस्टाइल को आप रिक्रिएट कर सकती हैं।
समंदर किनारे तेज हवाओं से अपने बालों को बचाने के लिए हिना खान की तरह हेयर स्टाइल कर सकती है। दो फ्रेंच चोटी के साथ उन्होंने अपने बालों को स्टाइल किया है। जो काफी प्यारा लग रहा है।
हिना खान का यह लुक लेडी बॉस वाली है। उन्होंने हाई पोनीटेल लुक अपनाया है। हालांकि बालों को उन्होंने स्ट्रेट कर रखा है। आप भी उनके इस लुक को अपना सकती है अगर बाल लंबे हैं तो।
बाल लंबे हो या फिर छोटे Wave हेयरस्टाइल काफी प्यारा लगता है। इस तरह के हेयरस्टाइल को आप साड़ी-सूट या वेस्टर्न ड्रेस पर भी आसानी से कैरी कर सकती हैं।
बालों को खुला रखने का फैशन ज्यादातर महिलाओं की पहली पसंद होती है। कुछ नहीं है तो फिर बाल को स्ट्रेट करके खुला रखें। ये काफी अच्छा लुक देता है।
साड़ी और ड्रेस के साथ अगर आप सिंपल हेयर लुक ट्राई करना चाहती है तो फिर हिना के हाई बन को ट्राई कर सकती हैं। इस तरह के बन को आप घर पर आसानी से बना सकती हैं।