Hindi

Hina Khan के 8 हेयरस्टाइल, इंडियन+वेस्टर्न ड्रेस के लिए है परफेक्ट

Hindi

लो बन

हिना खान व्हाइट साड़ी के साथ लो बन रखा है। हेयर को लाइट कर्ल देते हुए नीचे बालों को इक्ट्ठा करके जुड़ा बनाया गया है। जो काफी प्यारा लग रहा है। 

Image credits: Instagram
Hindi

लो पोनीटेल

सूट और वेस्टर्न ड्रेस के साथ लो पोनीटेल काफी अच्छा लगता है। इसे आसानी से बांध सकते हैं। आप फ्रंट में मांग या बिना मांग के भी इस हेयरस्टाइल को बना सकती हैं। 

Image credits: Instagram
Hindi

हाई बन विद मेसी हेयर

हिना खान ने मेसी हेयरलुक रखते हुए हाई बन बनाया है। बन के चारों तरफ हेयर को निकालते हुए इसे मेसी लुक दिया है। गाउन या फिर सूट के साथ इस हेयरस्टाइल को आप रिक्रिएट कर सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

फ्रेंच चोटी

समंदर किनारे  तेज हवाओं से अपने बालों को बचाने के लिए हिना खान की तरह हेयर स्टाइल कर सकती है। दो फ्रेंच चोटी के साथ उन्होंने अपने बालों को स्टाइल किया है। जो काफी प्यारा लग रहा है।

Image credits: Instagram
Hindi

हाई पोनीटेल विद स्ट्रेट हेयर

हिना खान का यह लुक लेडी बॉस वाली है। उन्होंने हाई पोनीटेल लुक अपनाया है। हालांकि बालों को उन्होंने स्ट्रेट कर रखा है। आप भी उनके इस लुक को अपना सकती है अगर बाल लंबे हैं तो।

Image credits: Instagram
Hindi

Wave हेयरस्टाइल

बाल लंबे हो या फिर छोटे Wave हेयरस्टाइल काफी प्यारा लगता है। इस तरह के हेयरस्टाइल को आप साड़ी-सूट या वेस्टर्न ड्रेस पर भी आसानी से कैरी कर सकती हैं। 

Image credits: Instagram
Hindi

स्ट्रेट हेयर

बालों को खुला रखने का फैशन ज्यादातर महिलाओं की पहली पसंद होती है। कुछ नहीं है तो फिर बाल को स्ट्रेट करके खुला रखें। ये काफी अच्छा लुक देता है। 

Image credits: Instagram
Hindi

हाई बन विद ओपन हेयर

साड़ी और ड्रेस के साथ अगर आप सिंपल हेयर लुक ट्राई करना चाहती है तो फिर हिना के हाई बन को ट्राई कर सकती हैं। इस तरह के बन को आप घर पर आसानी से बना सकती हैं। 

Image credits: Instagram

ब्लैक साड़ी में दिखना है क्लासी और एलिगेंट, तो इन डिजाइंस को चुनें

बसंत पंचमी पर सरस्वती मां देंगी बरकत, जब घर ले आएंगे ये 7 चीज

लास्ट मोमेंट पर प्लान करना है वैलेंटाइन सरप्राइज तो ट्राई करें ये Idea

चमचमा उठेगा वैलेंटाइन स्टाइल! BF संग पहनकर निकलें 7 सीक्विन Outfits