Hindi

Priyanka Chopra के 10 मोटिवेशनल कोट्स, सपने को पूरा करने में करेगी मदद

Hindi

तुम खुद में यूनिक हो

प्रियंका चोपड़ा कहती है कि सबसे पहले खुद के अंदर देखों कि तुम कौन हो। तुम सिर्फ तुम हो और यूनिक हो। तुम जैसा कोई और नहीं है।

Image credits: instagram
Hindi

जीवन का मजा

मुझे लगता है कि त्रुटिपूर्ण होना बहुत अच्छी बात है।मेरे अंदर बहुत सारे दोष है खामियां है। लेकिन यह मुझे इसी तरह पसंद है। यही जीवन का मजा है।

Image credits: our own
Hindi

गिरकर संभलना

आप गिरते हो, संभलते हो और गलतियां करते हो। ये करना चाहिए, तभी हम सीखते हैं। एक बेहतर इंसान हम ऐसे ही बनते हैं।

Image credits: instagram
Hindi

महत्वाकांक्षी बनें

अक्सर लोग महत्वकांक्षी होने को नेगिटिव अर्थ में जोड़ देते हैं। लेकिन कुछ करने की चाहत रखना गलत नहीं है। यह कोई बुरी बात नहीं है।

Image credits: instagram
Hindi

अपने पंखों को उड़ान दो

अपने सपनों को उड़ने दें। उन्हें पंख दें ताकि वो बिना डर के उड़ सकें। कोई फर्क नहीं पड़ता है कि आप कहां से हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

लालची बनें

अपने सपने को पूरा करने के लिए लालची बनें। अपने ड्रीम को पाने के लिए फाइट करें।आपके अलावा कोई और नहीं आपके लक्ष्य को पूरा करने के लिए आएगा।

Image credits: Instagram
Hindi

समझौता मत करें

अपने सपनों से कोई समझौता नहीं करें। अपने सपनों का पीछा करें चाहे आप फेल ही क्यों ना हो जाएं। क्योंकि सफलता का मजा आप तब तक नहीं ले सकते हैं जबतक कि फेल ना हुए हो।

Image credits: Instagram
Hindi

रचनात्मक लोग पसंद है

प्रियंका कहती है कि उन्हें रचनात्मक लोग पसंद है।क्योंकि वो हमारे जीवन मे रंग और भावनाएं भरते हैं।

Image credits: Getty
Hindi

कोशिश करना जरूरी

कांच की चप्पल को निचोड़ने की कोशिश ना करें। क्योंकि यह कभी मुमकीन नहीं है। लेकिन कांच की छत को तोड़ सकते हैं।

Image credits: Getty
Hindi

एजेंडा

लोगों को दूसरों को बस वैसे ही देखने की जरूरत है जैसा वो है। उन्हें यह सोचना बंद कर देना चाहिए कि हर चीज के पीछे एजेंडा होता है।

Image credits: Getty
Hindi

समझौता मत करें

अपने सपनों से कोई समझौता नहीं करें। अपने सपनों का पीछा करें चाहे आप फेल ही क्यों ना हो जाएं। क्योंकि सफलता का मजा आप तब तक नहीं ले सकते हैं जबतक कि फेल ना हुए हो।

Image credits: Getty

सरस्वती मां हो जाएंगी नाराज! भूलकर भी बसंत पंचमी पर न चढ़ाएं ये फूल

Hina Khan के 8 हेयरस्टाइल, इंडियन+वेस्टर्न ड्रेस के लिए है परफेक्ट

ब्लैक साड़ी में दिखना है क्लासी और एलिगेंट, तो इन डिजाइंस को चुनें

बसंत पंचमी पर सरस्वती मां देंगी बरकत, जब घर ले आएंगे ये 7 चीज