Hindi

बनारसी साड़ी में बंगाली तड़का! Anupama से सीखें मॉडर्न स्टाइल का तरीका

Hindi

पुरानी बनारसी साड़ी में नया स्टाइल

रूपाली गांगुली को हाल ही में बनारसी साड़ी को बंगाली स्टाइल में कैरी किए हुए देखा गया। अगर आपके पास पुरानी बनारसी साड़ी रखी है तो आप इसे नए मॉडर्न स्टाइल से कैरी कर सकती हैं।

Image credits: Our own
Hindi

बंगाली साड़ी पहनने का मॉडर्न स्टाइल

एक बार आपको बंगाली स्टाइल साड़ी पहनने का मॉडर्न स्टाइल ट्राई करना चाहिए। जानें कैसे आसानी से आप बंगाली स्टाइल साड़ी को मॉडर्न स्टाइल में ड्रेप कर सकती हैं।

Image credits: Our own
Hindi

वॉल्यूम से कैसे बचें

साड़ी पहनने से पहले एक बार उसे प्रेस कर लें ताकि कोई सिलवट उसमें नजर न आए। क्‍योंकि बंगाली स्टाइल में साड़ी ड्रेप करने पर उसमें वॉल्यूम क्रिएट होता है, जो आपको फैट लुक दे सकता है। 

Image credits: Our own
Hindi

सिल्‍क लाइट वेट साड़ी चुनें

बेसिक टकइन करते हुए आप सही फिटिंग का ध्यान रखें। बेस्‍ट होगा कि आप सिल्‍क की लाइट वेट साड़ी चुनें और पेटीकोट भी सही फिटिंग का हो।

Image credits: Our own
Hindi

पल्लू की शोल्‍डर प्‍लेट्स

थ्रो एंड होल्ड स्टाइल में पल्लू की शोल्‍डर प्‍लेट्स तैयार कर लें। सारी प्‍लेट्स को इकट्ठा कर उसे पिन से सिक्योर करें। प्‍लेट्स को कंधे पर डाल लें और ब्‍लाउज के साथ पिनअप करें।

Image credits: Our own
Hindi

मॉडर्न स्टाइल में लोअर प्‍लेट्स

बंगाली स्टाइल में लोअर प्‍लेट्स नहीं बनाई जाती हैं। लेकिन आप मॉडर्न स्टाइल में लोअर प्‍लेट्स बनाएं। लास्ट प्लेट को खोल कर पल्लू को टाइटली खींचते हुए ब्लाउज में पीछे सिक्योर करें।

Image credits: Our own

बच्चों के सिर में पड़ गई जू को इन 8 तरीकों से करें साफ

Laapataa Ladies की एक्ट्रेस है बेहद फैशनेबल, 16+ गर्ल्स लें फैशन Tips

प्यार के बाद शुरू होगा नफरत का वीक- देखें Anti-Valentine's List

Priyanka Chopra के 10 मोटिवेशनल कोट्स, सपने को पूरा करने में करेगी मदद