बनारसी साड़ी में बंगाली तड़का! Anupama से सीखें मॉडर्न स्टाइल का तरीका
Other Lifestyle Feb 14 2024
Author: Shivangi Chauhan Image Credits:Our own
Hindi
पुरानी बनारसी साड़ी में नया स्टाइल
रूपाली गांगुली को हाल ही में बनारसी साड़ी को बंगाली स्टाइल में कैरी किए हुए देखा गया। अगर आपके पास पुरानी बनारसी साड़ी रखी है तो आप इसे नए मॉडर्न स्टाइल से कैरी कर सकती हैं।
Image credits: Our own
Hindi
बंगाली साड़ी पहनने का मॉडर्न स्टाइल
एक बार आपको बंगाली स्टाइल साड़ी पहनने का मॉडर्न स्टाइल ट्राई करना चाहिए। जानें कैसे आसानी से आप बंगाली स्टाइल साड़ी को मॉडर्न स्टाइल में ड्रेप कर सकती हैं।
Image credits: Our own
Hindi
वॉल्यूम से कैसे बचें
साड़ी पहनने से पहले एक बार उसे प्रेस कर लें ताकि कोई सिलवट उसमें नजर न आए। क्योंकि बंगाली स्टाइल में साड़ी ड्रेप करने पर उसमें वॉल्यूम क्रिएट होता है, जो आपको फैट लुक दे सकता है।
Image credits: Our own
Hindi
सिल्क लाइट वेट साड़ी चुनें
बेसिक टकइन करते हुए आप सही फिटिंग का ध्यान रखें। बेस्ट होगा कि आप सिल्क की लाइट वेट साड़ी चुनें और पेटीकोट भी सही फिटिंग का हो।
Image credits: Our own
Hindi
पल्लू की शोल्डर प्लेट्स
थ्रो एंड होल्ड स्टाइल में पल्लू की शोल्डर प्लेट्स तैयार कर लें। सारी प्लेट्स को इकट्ठा कर उसे पिन से सिक्योर करें। प्लेट्स को कंधे पर डाल लें और ब्लाउज के साथ पिनअप करें।
Image credits: Our own
Hindi
मॉडर्न स्टाइल में लोअर प्लेट्स
बंगाली स्टाइल में लोअर प्लेट्स नहीं बनाई जाती हैं। लेकिन आप मॉडर्न स्टाइल में लोअर प्लेट्स बनाएं। लास्ट प्लेट को खोल कर पल्लू को टाइटली खींचते हुए ब्लाउज में पीछे सिक्योर करें।