Hindi

बच्चों के सिर में पड़ गई जू को इन 8 तरीकों से करें साफ

Hindi

नीम की पत्ती का पानी

नीम की पत्तियों को उबालकर पानी को ठंडा करके के स्प्रे बोतल में डाल लें। इसे अपने स्कैल्प में चार से पांच बार स्प्रे करें, ऐसा करने से हफ्ते भर के अंदर ही जू से छुटकारा मिल जाता है।

Image credits: Freepik
Hindi

तुलसी का रस

तुलसी के पत्तों में भी एंटीफंगल और एंटी इंफ्लेमेटरी गुण पाए जाते हैं, ऐसे में तुलसी के पत्तों को पीसकर इसके रस को नीम की पत्तियों के रस के साथ मिलाएं और बालों पर लगाएं।

Image credits: Freepik
Hindi

टी ट्री ऑयल

अपने रेगुलर कोकोनट ऑयल में टी ट्री ऑयल की 5 से 6 बूंदें डालकर इसे अपने स्कैल्प पर लगाएं। इस तेल में एंटीबैक्टीरियल और एंटी फंगल गुण पाए जाते हैं, जो जुओं से छुटकारा दिलाते हैं।

Image credits: Freepik
Hindi

अदरक का रस

अदरक को किस कर उसका रस निकाल लें। इसमें आधा नींबू निचोड़ कर डालें और इसे अपने स्कैल्प पर लगाएं। 15 मिनट बाद शैंपू कर लें, ऐसा करने से जुओं से छुटकारा मिलता है।

Image credits: Freepik
Hindi

एप्पल साइडर विनेगर

एक कप एप्पल साइडर विनेगर में नमक मिलाएं और इसे बालों की जड़ में रात भर के लिए लगाकर छोड़ दें। सुबह जब कंघी करेंगे तो मरे जुएं बाहर निकल जाएंगे।

Image credits: Freepik
Hindi

बेकिंग सोडा का करें इस्तेमाल

एक कटोरी गुलाब जल में एक चम्मच बेकिंग सोडा डालें। इस मिश्रण को बालों की जड़ों में लगाएं। 1 घंटे बाद बालों को धो लें। हफ्ते में एक बार ऐसा करने से जुएं और लीखों से छुटकारा मिलता है।

Image credits: Freepik
Hindi

अजवाइन का पानी

1 कप पानी में अजवाइन डालकर अच्छी तरह से उबाल लें। इसे स्प्रे बोतल में भरें और इसे स्कैल्प पर लगाकर छोड़ दें। ऐसा करने से जुएं मर जाते हैं। 

Image credits: Freepik
Hindi

लहसुन का करें इस्तेमाल

नारियल के तेल में लहसुन की कलियों को कुचलकर डाल दें और इसे अच्छी तरीके से पका लें। इस तेल को ठंडा करके बालों में लगाएं। लहसुन में एंटी बैक्टीरियल प्रॉपर्टीज होती हैं।

Image Credits: Freepik