अगर किसी पार्टी या सिंपल कैजुअल डेट पर जाना है तो आप निताशी के जैसे बॉडीकोन ड्रेस चुन सकती हैं। ये ईजी टू वियर होती हैं और ये डुअल शेड में काफी सुंदर लगती हैं।
अगर आप जरी वर्क पसंद करती हैं तो फेस्टिवल सीजन के लिए ऐसे एथनिक स्टाइल लहंगा चुनें। आजकल एकबार फिर जरी वर्क ट्रेंड में है जो कि देखने में बहुत रॉयल लगता है।
वाइट, रेड या पिंक कलर लाइन में आप इस तरह के सोबर बार्बी स्टाइल फ्लोरलेंथ गाउन भी वार्डरोब में रख सकती हैं। ये हर सीजन के लिए एवरग्रीन चॉइस हैं।
फज फ्री स्टाइल वाले अनारकली सलवार सूट गर्ल्स पर काफी स्टाइलिश लगते हैं। इसे आप मैचिंग लेगिंग या प्लाजो के साथ पहन सकती हैं।
प्लाजो या स्कर्ट पैटर्न में आप इस तरह के को-आर्डो स्टाइल सेट चुनें। ये हाफ एथनिक और हाफ वेस्टर्न वाइब देते हैं। इनको कैरी करना भी काफी आसान होता है।
वूलन स्टाइल के आउटफिट् के साथ आप हमेशा हाई लेंथ बूट्स कैरी करें। ये काफी स्टनिंक और लुक को स्टाइलिश बनाते हैं। साथ ही बालों के स्ट्रैट या कर्ल करके ओपन रखें।
फ्लोर स्वैपिंग स्टाइल वाले गाउन हमेशा रेड कारपेट वाइब देते हैं। इसे आप किसी खास ओकेजन पर पहन सकती हैं।