Hindi

Laapataa Ladies की एक्ट्रेस है बेहद फैशनेबल, 16+ गर्ल्स लें फैशन Tips

Hindi

डुअल शेड बॉडीकोन ड्रेस

अगर किसी पार्टी या सिंपल कैजुअल डेट पर जाना है तो आप निताशी के जैसे बॉडीकोन ड्रेस चुन सकती हैं। ये ईजी टू वियर होती हैं और ये डुअल शेड में काफी सुंदर लगती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

एथनिक स्टाइल लहंगा

अगर आप जरी वर्क पसंद करती हैं तो फेस्टिवल सीजन के लिए ऐसे एथनिक स्टाइल लहंगा चुनें। आजकल एकबार फिर जरी वर्क ट्रेंड में है जो कि देखने में बहुत रॉयल लगता है।

Image credits: insatgram
Hindi

बार्बी स्टाइल फ्लोरलेंथ गाउन

वाइट, रेड या पिंक कलर लाइन में आप इस तरह के सोबर बार्बी स्टाइल फ्लोरलेंथ गाउन भी वार्डरोब में रख सकती हैं। ये हर सीजन के लिए एवरग्रीन चॉइस हैं।

Image credits: instagram
Hindi

अनारकली स्टाइल सलवार सूट

फज फ्री स्टाइल वाले अनारकली सलवार सूट गर्ल्स पर काफी स्टाइलिश लगते हैं। इसे आप मैचिंग लेगिंग या प्लाजो के साथ पहन सकती हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

को-आर्डो स्टाइल सेट

प्लाजो या स्कर्ट पैटर्न में आप इस तरह के को-आर्डो स्टाइल सेट चुनें। ये हाफ एथनिक और हाफ वेस्टर्न वाइब देते हैं। इनको कैरी करना भी काफी आसान होता है।

Image credits: instagram
Hindi

विंटर स्टाइल बूट लुक

वूलन स्टाइल के आउटफिट् के साथ आप हमेशा हाई लेंथ बूट्स कैरी करें। ये काफी स्टनिंक और लुक को स्टाइलिश बनाते हैं। साथ ही बालों के स्ट्रैट या कर्ल करके ओपन रखें।

Image credits: instagram
Hindi

फ्रिल स्टाइल गाउन

फ्लोर स्वैपिंग स्टाइल वाले गाउन हमेशा रेड कारपेट वाइब देते हैं। इसे आप किसी खास ओकेजन पर पहन सकती हैं। 

Image credits: instagram

प्यार के बाद शुरू होगा नफरत का वीक- देखें Anti-Valentine's List

Priyanka Chopra के 10 मोटिवेशनल कोट्स, सपने को पूरा करने में करेगी मदद

सरस्वती मां हो जाएंगी नाराज! भूलकर भी बसंत पंचमी पर न चढ़ाएं ये फूल

Hina Khan के 8 हेयरस्टाइल, इंडियन+वेस्टर्न ड्रेस के लिए है परफेक्ट