Hindi

शिवरात्रि पर शंकर की भक्ति में है रंगना? पहनें हिना खान जैसे 7 सूट

Hindi

कलीदार सूट डिजाइन

कलीदार सूट लगभग हर समय फैशन ट्रेंड में पसंद किए जाते हैं। इस स्टाइलिश डिजाइन वाले सिल्क सूट आपको लगभग 2000 रुपये तक में आसानी से मिल जाएंगे।

Image credits: instagram
Hindi

शॉर्ट कुर्ती के साथ शरारा सूट

लंबी दिखने के लिए आप शॉर्ट कुर्ती के साथ इस तरह का हाई वेस्ट शरारा पहन सकती हैं। इस तरह के सूट आप प्लेन फैब्रिक लेकर गोटा-पट्टी लेस का इस्तेमाल कर सकते हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

स्ट्रैट लाइन कुर्ता सलवार

हिना खान का यह स्टाइल यदि आपको पसंद आ रहा है, तो आप भी अपनी पसंद के अनुसार डिजाइन, एंब्रॉयडरी और पैटर्न चुनकर स्ट्रैट लाइन कुर्ता सलवार आउटफिट तैयार करा सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

अनारकली का ट्रेंड करें फॉलो

शरारा के साथ लॉन्ग अनारकली का ट्रेंड काफी पुराना है और यह एवरग्रीन फैशन बन चुका है। इसमें हर दिन कुछ नया बदलाव देखने को मिलेगा। इसे आप हिना जैसे लहरिया स्टाइल में बनवा सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

प्रिंटेड डिजाइन शरारा

बाजार में शरारा की ढेरों वैरायटी मिल जाएंगी। इस तस्‍वीर में आप हिना खान का यह लुक देख सकती हैं, जिसमें उन्होंने वाइट प्रिंटेड स्टाइल में सूट कैरी किया हुआ है। इसे आप बनवा सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

जैकेट स्टाइल सलवार सूट

सर्दियों में ठंड से बचने और स्टाइलिश दिखने के लिए आप जैकेट स्टाइल सलवार सूट चुन सकती हैं। इस तरह के वी-नेकलाइन सूट आपको मार्केट में लगभग 1500 से 2000 रुपये तक में मिल जाएंगे।

Image credits: instagram

बनारसी साड़ी को इन 6 तरह से करें स्टाइल, पड़ोसन भी बोलेगी Wow

बनारसी साड़ी में बंगाली तड़का! Anupama से सीखें मॉडर्न स्टाइल का तरीका

बच्चों के सिर में पड़ गई जू को इन 8 तरीकों से करें साफ

Laapataa Ladies की एक्ट्रेस है बेहद फैशनेबल, 16+ गर्ल्स लें फैशन Tips