Hindi

PCOD-डायबिटीज-BP, इसके बाद भी 41 साल की महिला ने कम किया 17 किलो वजन

Hindi

कभी 80 किलो से ज्यादा की थी शुभ्रा पाठक

41 वर्षीय शुभ्रा पाठक डायबिटीज, लो ब्लड प्रेशर, पीसीओडी जैसी गंभीर बीमारियों से पीड़ित थी। एक समय उनका वजन 81 किलो से ज्यादा गया था और इसके कारण उनकी हेल्थ कंडीशन और खराब हो गई थी।

Image credits: facebook
Hindi

डॉक्टर के पास ही हो गई थी बेहोश

शुभ्रा एक डेंटिस्ट के क्लीनिक में कुर्सी पर बैठे-बैठे बेहोश हो गई। इसके बाद उनकी हेल्थ कंडीशन खराब होने लगी। उन्होंने वर्कआउट करना शुरू किया और 2 साल में 17 किलो वजन कम किया।

Image credits: Freepik
Hindi

PCOD ने वजन कम करना किया मुश्किल

PCOD में महिलाओं को पीरियड्स में इरेगुलेरिटी होती है। शुभ्रा को भी 6 महीने तक पीरियड्स नहीं आए, लेकिन जब उन्होंने वर्कआउट कंटिन्यू किया तो उनकी समस्या भी धीरे-धीरे कम होने लगी।

Image credits: Freepik
Hindi

गेम चेंजर रहा वर्कआउट

वर्कआउट शुभ्रा के लिए गेम चेंजर साबित हुआ, न सिर्फ उनके PCOD में सुधार हुआ, बल्कि उनकी स्किन-हेयर की कंडीशन बेहतर हुई। बीपी और डायबिटीज को भी उन्होंने काफी हद तक कंट्रोल कर लिया।

Image credits: Freepik
Hindi

बेटी के लिए बनी इंस्पिरेशन

शुभ्रा की एक बेटी है और वह बताती है कि उनकी वेट लॉस जर्नी में उनकी बेटी ने उन्हें खूब मोटिवेट किया। वह चाहती हैं कि उनकी बेटी भी हेल्दी हैबिट्स अपनाएं।

Image credits: Freepik
Hindi

शुभ्रा का फेवरेट वर्कआउट

शुभ्रा बताती है कि वह 40 मिनट हर दिन वर्कआउट सेशन करती है, जिसमें 5 से 10 किलो डंबल उठाती हैं। इसके अलावा डेडलिफ्ट्स, स्कॉट और वेटलिफ्टिंग को अपने रूटीन में शामिल करती हैं।

Image credits: Freepik
Hindi

नॉर्मल खाना खाकर किया वेट लॉस

शुभ्रा ने वेट लॉस के लिए कोई स्पेशल डाइट नहीं लिया। हालांकि, उन्होंने अपनी डाइट से चीनी को पूरी तरीके से हटा दिया और छोटी-छोटी मॉडरेट डाइट लेना शुरू किया।

Image credits: Freepik
Hindi

रोज पिया 3 लीटर पानी

एक्सरसाइज के दौरान वॉटर इनटेक बहुत ज्यादा जरूरी होता है। शुभ्रा खाली पेट 1 लीटर पानी पीती है। इसके बाद पूरे दिन में वह 2-3 लीटर पानी पीती हैं, जो उनके मेटाबॉलिज्म को बढ़ाता है।

Image credits: Freepik
Hindi

शुभ्रा का डाइट प्लान

दिन की शुरुआत 1 लीटर पानी और ब्लैक कॉफी के साथ। इसके बाद 2-3 एग व्हाइट और ब्रेड, मूंग दाल चीला, पोहा, बेसन चीला, पनीर सैंडविच जैसे हाई रिच ब्रेकफास्ट पर फोकस करती हैं।

Image credits: Freepik
Hindi

शुभ्रा का लंच और डिनर

शुभ्रा अपने लंच में दो रोटी, दाल, सब्जी, दही, सलाद का सेवन करती हैं। इसके अलावा डिनर में दाल, चावल, सब्जी, रायता खाती हैं। 

Image credits: Freepik

शिवरात्रि पर शंकर की भक्ति में है रंगना? पहनें हिना खान जैसे 7 सूट

बनारसी साड़ी को इन 6 तरह से करें स्टाइल, पड़ोसन भी बोलेगी Wow

बनारसी साड़ी में बंगाली तड़का! Anupama से सीखें मॉडर्न स्टाइल का तरीका

बच्चों के सिर में पड़ गई जू को इन 8 तरीकों से करें साफ