किचन में मौजूद 5 चीजों का करें यूज,फूलों से लदा रहेगा गुलाब का पौधा
Other Lifestyle Feb 15 2024
Author: Nitu Kumari Image Credits:social media
Hindi
गुलाब लगाते वक्त इन बातों का ख्याल रखें
गुलाब लगाते वक्त अच्छी मिट्टी,धूप, सही पानी का प्रबंधन, कटिंग और पोटिंग का ख्याल रखना जरूरी होता है। इसके अलावा खाद्य सप्लीमेंट भी जरूरी होता है।
Image credits: pexels
Hindi
केले का छिलका
केले का छिलका भी पोषक तत्व पौधे को देता है। केले के छिलके को पानी में भिगोकर रख दें। फिर इसे पीसकर गुलाब के पौधे में डालें। आप चाहे तो इसके पानी का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
Image credits: social media
Hindi
चाय की पत्तियां
चाय की पत्तियां गुलाब के पौधों के लिए अच्छी होती हैं, जो इसे नियमित रूप से पोषण देती है। आप बने हुए चाय की पत्तियों को अच्छी तरह धो दें और फिर इसे सुखाकर इसका प्रयोग करें
Image credits: social media
Hindi
अंडे का छिलका
अंडे के छिलके में प्रोटीन समेत कई पोषक तत्व होते हैं। जो पौधे के लिए उपयोगी होते हैं। आप अंडे के छिलके को पीसकर पाउडर बना लें और पौधे में डालें।
Image credits: social media
Hindi
चावल का पानी
चावल बनाने के बाद तो इसमें से पानी निकलता है जिसे माड़ कहते हैं वो भी पौधे के लिए फायदेमंद होता है। गुलाब के पौधे में 15 दिन पर आप माड़ का प्रयोग बतौर खाद कर सकते हैं।
Image credits: google
Hindi
दही का पानी
दही का पानी पौधों को शानदार पोषण प्रदान कर सकता है, और इससे गुलाब के पौधों का स्वास्थ्य बना रह सकता है।
Image credits: Getty
Hindi
ऑर्गेनिक खाद का भी प्रयोग
आप चाहते तो गुलाब के पौधे में ऑर्गेनिक खाद का भी प्रयोग कर सकती है। मसलन गोबर इसके लिए काफी अच्छा माना जाता है।