Hindi

किचन में मौजूद 5 चीजों का करें यूज,फूलों से लदा रहेगा गुलाब का पौधा

Hindi

गुलाब लगाते वक्त इन बातों का ख्याल रखें

गुलाब लगाते वक्त अच्छी मिट्टी,धूप, सही पानी का प्रबंधन, कटिंग और पोटिंग का ख्याल रखना जरूरी होता है। इसके अलावा खाद्य सप्लीमेंट भी जरूरी होता है। 

Image credits: pexels
Hindi

केले का छिलका

केले का छिलका भी पोषक तत्व पौधे को देता है। केले के छिलके को पानी में भिगोकर रख दें। फिर इसे पीसकर गुलाब के पौधे में डालें। आप चाहे तो इसके पानी का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

Image credits: social media
Hindi

चाय की पत्तियां

चाय की पत्तियां गुलाब के पौधों के लिए अच्छी होती हैं, जो इसे नियमित रूप से पोषण देती है। आप बने हुए चाय की पत्तियों को अच्छी तरह धो दें और फिर इसे सुखाकर इसका प्रयोग करें 

Image credits: social media
Hindi

अंडे का छिलका

अंडे के छिलके में प्रोटीन समेत कई पोषक तत्व होते हैं। जो पौधे के लिए उपयोगी होते हैं। आप अंडे के छिलके को पीसकर पाउडर बना लें और पौधे में डालें।

Image credits: social media
Hindi

चावल का पानी

चावल बनाने के बाद तो इसमें से पानी निकलता है जिसे माड़ कहते हैं वो भी पौधे के लिए फायदेमंद होता है। गुलाब के पौधे में 15 दिन पर आप माड़ का प्रयोग बतौर खाद कर सकते हैं।

Image credits: google
Hindi

दही का पानी

दही का पानी पौधों को शानदार पोषण प्रदान कर सकता है, और इससे गुलाब के पौधों का स्वास्थ्य बना रह सकता है।

Image credits: Getty
Hindi

ऑर्गेनिक खाद का भी प्रयोग

आप चाहते तो गुलाब के पौधे में ऑर्गेनिक खाद का भी प्रयोग कर सकती है। मसलन गोबर इसके लिए काफी अच्छा माना जाता है। 

Image credits: social media

हर सीजन के लिए बेस्ट है Athiya Shetty की ये 10 ड्रेस

2024 में राज करेंगे ये फैशन, लिप कलर से लेकर हेयर स्टाइल पर करें गौर

PCOD-डायबिटीज-BP, इसके बाद भी 41 साल की महिला ने कम किया 17 किलो वजन

शिवरात्रि पर शंकर की भक्ति में है रंगना? पहनें हिना खान जैसे 7 सूट