गुलाब लगाते वक्त अच्छी मिट्टी,धूप, सही पानी का प्रबंधन, कटिंग और पोटिंग का ख्याल रखना जरूरी होता है। इसके अलावा खाद्य सप्लीमेंट भी जरूरी होता है।
केले का छिलका भी पोषक तत्व पौधे को देता है। केले के छिलके को पानी में भिगोकर रख दें। फिर इसे पीसकर गुलाब के पौधे में डालें। आप चाहे तो इसके पानी का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
चाय की पत्तियां गुलाब के पौधों के लिए अच्छी होती हैं, जो इसे नियमित रूप से पोषण देती है। आप बने हुए चाय की पत्तियों को अच्छी तरह धो दें और फिर इसे सुखाकर इसका प्रयोग करें
अंडे के छिलके में प्रोटीन समेत कई पोषक तत्व होते हैं। जो पौधे के लिए उपयोगी होते हैं। आप अंडे के छिलके को पीसकर पाउडर बना लें और पौधे में डालें।
चावल बनाने के बाद तो इसमें से पानी निकलता है जिसे माड़ कहते हैं वो भी पौधे के लिए फायदेमंद होता है। गुलाब के पौधे में 15 दिन पर आप माड़ का प्रयोग बतौर खाद कर सकते हैं।
दही का पानी पौधों को शानदार पोषण प्रदान कर सकता है, और इससे गुलाब के पौधों का स्वास्थ्य बना रह सकता है।
आप चाहते तो गुलाब के पौधे में ऑर्गेनिक खाद का भी प्रयोग कर सकती है। मसलन गोबर इसके लिए काफी अच्छा माना जाता है।