Hindi

हर सीजन के लिए बेस्ट है Athiya Shetty की ये 10 ड्रेस

Hindi

शिफॉन लहंगा

गर्मी के मौसम के लिए शिफॉन लहंगा परफेक्ट ऑप्शन होता है। फ्लोरल प्रिटेंड लहंगा को आप किसी भी ओकेजन पर कैरी कर सकती हैं। यह पहनने में कंफर्टेबल होता है और खूबसूरत लुक भी देता है।

Image credits: Instagram
Hindi

डेनिम जैकेट विद पैंट

फरवरी और मार्च की गुलाबी ठंड में आप आथिया के इस लुक को कॉपी कर सकती हैं। डेनिम जैकेट के साथ मैचिंग पैंट और अंदर के लिए व्हाइट टी-शर्ट एक ऑसम लुक देने के लिए परफेक्ट कंबिनेशन है।

Image credits: Instagram
Hindi

ब्लू शिफॉन साड़ी

गर्मी हो या फिर बरसात आथिया का यह ब्लू साड़ी आपको हसीन बनाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ेगी। आप इस तरह की साड़ी अपने वार्डरोब में जरूर शामिल करें। 

Image credits: Instagram
Hindi

शॉर्टन ड्रेस

रेड कलर के साटन ड्रेस में आथिया कयामत ढाह रही हैं। विंटर में आप इस तरह का लुक अपना कर अपने चाहने वाले पर बिजलियां गिरा सकती हैं। 

Image credits: Instagram
Hindi

सीक्वेंस को-ऑर्ड ड्रेस

लाइट गोल्डन फैब्रिक पर सीक्वेंस का खूबसूरत वर्क करके को-ऑर्ड ड्रेस तैयार किया गया है। पार्टी के लिए इस तरह के आउटफिट काफी वाउ लुक क्रिएट करते हैं। 

Image credits: Instagram
Hindi

वी-नेक ब्लाउज विद रेड साड़ी

वी-नेक ब्लाउज का ट्रेंड कभी भी पुराना नहीं होना वाला है। रेड साड़ी भी हर त्योहार और पार्टी में जान डालने का काम करती है। तो क्लोसेट में इस तरह का आप भी साड़ी-ब्लाउज को शामिल करें।

Image credits: Instagram
Hindi

व्हाइट लॉन्ग सूट

चिकनकारी वर्क किए गए व्हाइट कलर के सूट में आथिया अप्सरा लग रही हैं। गर्मी में अगर किसी वेडिंग में शामिल होने जा रही है तो इस तरह के लुक को अपना सकती हैं। 

Image credits: Instagram
Hindi

डेनिम शर्ट विद जींस

डेनिम शर्ट और जींस का कंबिनेशन हमेशा से लड़कियों की पहली पसंद रही है। यह एक अलग ही स्मार्ट लुक देता है। आप भी इस तरह के आउटफिट में खुद को स्मार्ट बना सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

मल्टीकलर लहंगा

फुल स्लीव्स चोली के साथ आथिया ने मल्टीकलर लहंगा पहना है। लहंगा पर हल्का सीक्वेंस वर्क है जो इसे काफी सुंदर बना रहा है। आप भी आथिया के इस लुक को रिक्रिएट करके यूनिक लुक पा सकती हैं।

Image credits: Instagram

2024 में राज करेंगे ये फैशन, लिप कलर से लेकर हेयर स्टाइल पर करें गौर

PCOD-डायबिटीज-BP, इसके बाद भी 41 साल की महिला ने कम किया 17 किलो वजन

शिवरात्रि पर शंकर की भक्ति में है रंगना? पहनें हिना खान जैसे 7 सूट

बनारसी साड़ी को इन 6 तरह से करें स्टाइल, पड़ोसन भी बोलेगी Wow