Hindi

जिम में एक्सरसाइज की नहीं पड़ेगी जरूरत अगर घर में कर लिए ये 8 काम

Hindi

कपड़े धोना

कपड़े धोने से मसल्स स्ट्रॉन्ग होती है। कपड़े धोते समय झुककर जोर लगाना पड़ता है, इससे पेट पर प्रेशर पड़ता है और पेट स्लिम होता है। कपड़े निचोड़ने से हाथ की एक्सरसाइज होती है।

Image credits: social media
Hindi

बर्तन धोना

जी हां, अगर आप किचन में खड़े रहकर बर्तन धोते हैं तो इससे शरीर एक्टिव होता है और कैलोरी बर्न करने में मदद करती है। इसके अलावा किचन के काम करने से भी एक्सरसाइज होती है।

Image credits: social media
Hindi

झाड़ू पोछा लगाना

झाड़ू पोछा लगाने से बेहतर फिजिकल एक्टिविटी कोई नहीं है। इससे पेट की चर्बी कम होती है। इतना ही नहीं डस्टिंग और पोछा लगाने से हाथ और पीठ की एक्सरसाइज भी होती है।

Image credits: social media
Hindi

बच्चों को संभालना

अगर आपके घर में बच्चे और आप उसे गोद में लिए काम करते हैं, तो इससे भी आपकी एक्सरसाइज होती है और आप का फैट बर्न होता है।

Image credits: social media
Hindi

सीढ़ियां चढ़ना उतरना

अगर आप फ्लैट या डुप्लेक्स में रहते हैं और सीढ़ियां ऊपर नीचे करते हैं तो इससे तेजी से वेट लॉस किया जा सकता है। दिन में आप कम से कम 3 से 4 बार सीढ़ियां चढ़े और उतरें।

Image credits: social media
Hindi

पेट्स को घूमाना

अगर आपके घर में कोई पेट है तो आप उसे सुबह शाम वॉक कराने लेकर जाते होंगे? ऐसा करने से भी आपकी फिजिकल एक्टिविटी होती है और आपका शरीर भी एक्टिव रहता है।

Image credits: social media
Hindi

गार्डनिंग करना

गार्डनिंग करने में भी काफी मेहनत करनी पड़ती है। पेड़ पौधों को पानी देना, उनकी कटिंग करना, उनको संभालना काफी मेहनत का काम होता है। इससे कई सारी फिजिकल एक्टिविटी का फायदा मिलता है।

Image credits: social media
Hindi

घर की डस्टिंग और साफ सफाई

रोज बिस्तर जमाना, घर की डस्टिंग और साफ सफाई करना भी बेस्ट एक्सरसाइज है। घर में जो भी चीज इधर-उधर पड़ी है उसे अरेंज करके रखने से प्रॉपर वर्कआउट होता है।

Image credits: social media

पड़ोसन भी करेगी आपको कॉपी, जब पहनेंगी दीपिका कक्कड़ सी 8 सलवार-सूट

भैया की वेडिंग में ट्राई करें ये 10 राजवाड़ी सलवार सूट

किचन में मौजूद 5 चीजों का करें यूज,फूलों से लदा रहेगा गुलाब का पौधा

हर सीजन के लिए बेस्ट है Athiya Shetty की ये 10 ड्रेस