Hindi

पड़ोसन भी करेगी आपको कॉपी, जब पहनेंगी दीपिका कक्कड़ सी 8 सलवार-सूट

Hindi

व्हाइट सलवार सूट विद प्रिटेंड दुपट्टा

व्हाइट कलर काफी एलिगेंट लगता है, जिसे किसी भी ओकेजन पर कैरी कर सकती हैं। दीपिका कक्कड़ प्लेन व्हाइट सलवार सूट और प्रिटेंड दुपट्टा के साथ सन ग्लास लगाकर स्मार्ट लुक दे रही हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

ब्लू सलवार सूट

ब्लू कलर के सलावर सूट पर व्हाइट थ्रेड वर्क किया गया है। दुट्टे पर डॉट प्रिंट बना है जो इसकी खूबसूरती को और बढ़ा रहा है। दीपिका ने सिंपल मेकअप रखकर सूट लुक को पूरा किया है। 

Image credits: Instagram
Hindi

ऑरेंज अनारकली सूट

ऑरेज कलर के अनारकली सूट पर बीच-बीच में लेस लगाकर इसे डिजाइन किया गया है। बॉर्डर पर गोल्डन लेस लगाया गया है। दुपट्टा को भी सेम टच दिया गया है। कम कीमत में मिल जाता है।

Image credits: Instagram
Hindi

वेलवेट ब्लैक सूट

ब्लैक कलर के वेलवेट सूट में दीपिका प्यारी लग रही हैं। उन्होंने मैचिंग दुपट्टा लिया है जिसके ऊपर गोल्डन लेस लगा हुआ है। 

Image credits: Instagram
Hindi

चिकनकारी सूट

लाइट ब्लू कलर के सूट पर खूबसूरत व्हाइट कलर के धागे से एंब्रॉयडरी की गई है। समर सीज के लिए इस तरह का सूट बेस्ट ऑप्शन होता है। अपने वार्डरोब में इस तरह का सूट जरूर शामिल करें।

Image credits: Instagram
Hindi

पर्पल कॉटन सूट

दीपिका कक्कड़ का यह सूट काफी प्यारा है। व्हाइट कलर पर पर्पल प्रिंट दिया गया है। प्लाजो पैंट के साथ अदाकारा ने प्लेन पर्पल दुपट्टा जोड़ा है। खुले बालों में वो गॉर्जियस लग रही हैं।

Image credits: instagram
Hindi

ब्लैक हैवी एंब्रॉयडरी लॉन्ग सूट

लॉन्ग  टू लेयर सूट में दीपिका रॉयल लुक दे रही हैं। ब्लैक लेयर के ऊपर जैकट जोड़ा गया है जिसपर व्हाइट थ्रेड का हैवी वर्क किया गया है। ब्लैक एंड व्हाइट कंबिनेशन काफी प्यारा लग रहा है।

Image credits: instagram
Hindi

रेड जॉर्जेट सूट

रेड कलर के जॉर्जेट सूट पर सिल्वर जरी वर्क किया गया है। दीपिका मिनिमल मेकअप के साथ इस सूट को कैरी की हैं। आप भी इस तरह का सूट अपने क्लोसेट में शामिल कर सकती हैं।

Image credits: instagram

भैया की वेडिंग में ट्राई करें ये 10 राजवाड़ी सलवार सूट

किचन में मौजूद 5 चीजों का करें यूज,फूलों से लदा रहेगा गुलाब का पौधा

हर सीजन के लिए बेस्ट है Athiya Shetty की ये 10 ड्रेस

2024 में राज करेंगे ये फैशन, लिप कलर से लेकर हेयर स्टाइल पर करें गौर