Hindi

भागी-भागी फिरेगी छिपकली! घर में लगाकर तो देखें ये 6 सुंदर Plants

Hindi

रोजमैरी

इसकी तेज गंध छिपकलियों को नापसंद होती है, जिससे यह खिड़कियों और दरवाजों के पास रोपण के लिए एक बेस्ट ऑप्शन बन जाता है।

Image credits: social media
Hindi

गेंदा

ये पौधे एक तेज गंध छोड़ते हैं जो छिपकलियों को आक्रामक लगती है, जिससे ये बेस्ट निवारक बन जाते हैं। छिपकलियों को दूर रखने के लिए खिड़कियों और दरवाजों के पास गेंदे के फूल लगाएं।

Image credits: social media
Hindi

लवेंडर

छिपकलियों को लैवेंडर की गंध अप्रिय लगती है, इसलिए इसे अपने घर के चारों ओर लैवेंडर रखें। ताकि घर के अंदर आने से छिपकलियों को रोकने में मदद मिल सके।

Image credits: social media
Hindi

पुदीना

घर के इंट्रेंस्ट के पास कंटेनरों या लटकती टोकरियों में पुदीना लगाने से छिपकलियों के खिलाफ नैचुरल बैरियर पैदा करने में मदद मिल सकती है।

Image credits: social media
Hindi

बेसिल

इसकी तेज सुगंध छिपकलियों को नापसंद होती है, इसलिए यह उन्हें दूर रखने के लिए एक बेस्ट ऑप्शन है। छिपकलियों को घर में आने से रोकने के लिए इसे खिड़कियों के पास रखें।

Image credits: social media
Hindi

स्पाइडर प्लांट

स्पाइडर प्लांट, छिपकलियों को भगाने की क्षमता के लिए भी जाने जाते हैं। ये घर के अंदर हवा की गुणवत्ता बढ़ाने के साथ-साथ छिपकलियों को दूर रखने में मदद करते हैं।

Image credits: social media

फागुन में पहने ये 8 फ्लोरल प्रिंट साड़ी, 1K में रीक्रिएट होगा लुक

March 2024 में घूमने के लिए बेहतरीन 7 शहर, खिली-खिली हो जाएगी सूरत

'लगन लखवानु' में राधिका मर्चेंट ने पहना पेस्टल लहंगा और 'नौ लखा हार'

जिम में एक्सरसाइज की नहीं पड़ेगी जरूरत अगर घर में कर लिए ये 8 काम