भागी-भागी फिरेगी छिपकली! घर में लगाकर तो देखें ये 6 सुंदर Plants
Other Lifestyle Feb 16 2024
Author: Shivangi Chauhan Image Credits:social media
Hindi
रोजमैरी
इसकी तेज गंध छिपकलियों को नापसंद होती है, जिससे यह खिड़कियों और दरवाजों के पास रोपण के लिए एक बेस्ट ऑप्शन बन जाता है।
Image credits: social media
Hindi
गेंदा
ये पौधे एक तेज गंध छोड़ते हैं जो छिपकलियों को आक्रामक लगती है, जिससे ये बेस्ट निवारक बन जाते हैं। छिपकलियों को दूर रखने के लिए खिड़कियों और दरवाजों के पास गेंदे के फूल लगाएं।
Image credits: social media
Hindi
लवेंडर
छिपकलियों को लैवेंडर की गंध अप्रिय लगती है, इसलिए इसे अपने घर के चारों ओर लैवेंडर रखें। ताकि घर के अंदर आने से छिपकलियों को रोकने में मदद मिल सके।
Image credits: social media
Hindi
पुदीना
घर के इंट्रेंस्ट के पास कंटेनरों या लटकती टोकरियों में पुदीना लगाने से छिपकलियों के खिलाफ नैचुरल बैरियर पैदा करने में मदद मिल सकती है।
Image credits: social media
Hindi
बेसिल
इसकी तेज सुगंध छिपकलियों को नापसंद होती है, इसलिए यह उन्हें दूर रखने के लिए एक बेस्ट ऑप्शन है। छिपकलियों को घर में आने से रोकने के लिए इसे खिड़कियों के पास रखें।
Image credits: social media
Hindi
स्पाइडर प्लांट
स्पाइडर प्लांट, छिपकलियों को भगाने की क्षमता के लिए भी जाने जाते हैं। ये घर के अंदर हवा की गुणवत्ता बढ़ाने के साथ-साथ छिपकलियों को दूर रखने में मदद करते हैं।