लॉन्ग हेयर गर्ल्स पर हाई पोनीटेल बहुत स्टाइलिश लगती है। आप बालों को स्ट्रेट करके एक लंबी सी चोटी बनाएं, सामने से दो फ्लिक्स निकाले और कुछ हेयर क्लिप से अपने लुक को पूरा करें।
लंबे बालों पर कर्ल्स बहुत ही स्टाइलिश लगते हैं, खासकर जब आपको एकदम स्टनिंग और ग्लैमरस लुक चाहिए तो आप इस तरह से अपने बालों को कर्ली करकर ओपन रख सकती हैं।
अगर आप किसी पार्टी में जा रही हैं और बालों की स्टाइलिंग को लेकर कन्फ्यूजन है, तो अपने बालों को स्ट्रेट करके साइड पार्टिंग दें और इसे ओपन ही छोड़ दें।
इस तरह से फ्रंट हेयर की फ्लिक्स निकाल कर आप बैक साइड पर बन बनकर एकदम कूल और स्टाइलिश लुक पा सकती हैं। यह नॉर्मल डेज पर कैरी करने के लिए स्टाइलिश लुक है।
धनश्री वर्मा के इस लुक को भी आप क्यूट और बबली स्टाइल अपनाने के लिए ट्राई कर सकती हैं। जिसमें वह अपने बालों में सॉफ्ट कर्ल्स की हुई है और आधे बालों में उन्होंने पोनीटेल बनाई है।
अगर आप अपने बालों को प्रॉपर कर्ल्स नहीं करना चाहती हैं, तो इस तरीके से वेवी कर्ल्स दे सकती हैं। यह बालों को मेनेजेबल भी बनाता है और बहुत स्टाइलिश भी दिखता है।
किसी भी एथेनिक ड्रेस पर आप इस तरीके का मेसी बन बनाकर सेंटर पार्ट करें और कुछ हेयर एक्सेसरीज लगाकर अपने लुक को पूरा करें।