किसी भी पार्टी या शादी में आजकल इस तरह का पेस्टल शेड फ्लोरल लहंगा पहनकर जाना फैशन ट्रेंड सेट कर सकता है। ये आपकी फैशन चॉइस को भी बतलाता है।
पोल्का स्टाइल वाला ये जरी वर्क मल्टी लहंगा भी सबसे स्टनिंग चॉइस में से एक है। हर मौसम में इस तरह का लहंगा ट्रेंड में रहेगा और इसका फैशन कभी खत्म नहीं होगा।
राधिका की ये पेस्टल शेड वाली फ्लोरल सिल्क साड़ी बहुत सुंदर लग रही है। इसे पहनकर हर लड़की बला की खूबसूरत लगेगी। इसे एथनिक स्टाइल में वियर करें।
ट्रेडिशनल वियर में इस तरह की कांजीवरम स्टाइल साड़ी सबसे स्टनिंग ऑप्शन है। इसे तो हर महिला की अलमारी में जरूर होना चाहिए। क्योंकि ये रॉयल लुक देती है।
इन दिनों ट्रेडिंग में चल रहीं सीक्विन वर्क स्टाइल साड़ियां कई खूबसूरत कलर में आ रही हैं। इन्हें आप अलग और यूनिक स्टाइल के ब्लाउज के साथ कैरी करें।
लाइव वेट में हमेशा आप इस तरह का ऑर्गेंजा स्टाइल लहंगा कैरी करें। ये ईजी टू वियर होते हैं और आप इसे लंबे टाइम तक पहने रह सकते हैं।
मैटलिक शेड में इस तरह के इंग्लिश कलर वाले पर्ल स्टाइल लहंगा शानदार लगते हैं। इसको आप पर्ल वाली स्टनिंंग जूलरी के साथ कैरी करेंं।
पेस्टल शेड हमेशा गर्ल्स की पहली पसंद रहते हैं। ऐसे में आप लाइट शेड में ऐसा गोल्डन जरदोजी वर्क पिंक लहंगा वियर कर स्टाइलिश लुक पा सकती हैं।