जेठानी-देवरानी के दिखेंगे ठाठ, पहनें राधिका-श्लोका जैसे 8 एथनिक आउटफिट
Other Lifestyle Feb 18 2024
Author: Shivangi Chauhan Image Credits:Instagram
Hindi
पेस्टल शेड फ्लोरल लहंगा
किसी भी पार्टी या शादी में आजकल इस तरह का पेस्टल शेड फ्लोरल लहंगा पहनकर जाना फैशन ट्रेंड सेट कर सकता है। ये आपकी फैशन चॉइस को भी बतलाता है।
Image credits: Instagram
Hindi
जरी वर्क मल्टी लहंगा
पोल्का स्टाइल वाला ये जरी वर्क मल्टी लहंगा भी सबसे स्टनिंग चॉइस में से एक है। हर मौसम में इस तरह का लहंगा ट्रेंड में रहेगा और इसका फैशन कभी खत्म नहीं होगा।
Image credits: Instagram
Hindi
फ्लोरल सिल्क साड़ी
राधिका की ये पेस्टल शेड वाली फ्लोरल सिल्क साड़ी बहुत सुंदर लग रही है। इसे पहनकर हर लड़की बला की खूबसूरत लगेगी। इसे एथनिक स्टाइल में वियर करें।
Image credits: Instagram
Hindi
कांजीवरम स्टाइल साड़ी
ट्रेडिशनल वियर में इस तरह की कांजीवरम स्टाइल साड़ी सबसे स्टनिंग ऑप्शन है। इसे तो हर महिला की अलमारी में जरूर होना चाहिए। क्योंकि ये रॉयल लुक देती है।
Image credits: Instagram
Hindi
सीक्विन वर्क स्टाइल साड़ी
इन दिनों ट्रेडिंग में चल रहीं सीक्विन वर्क स्टाइल साड़ियां कई खूबसूरत कलर में आ रही हैं। इन्हें आप अलग और यूनिक स्टाइल के ब्लाउज के साथ कैरी करें।
Image credits: Instagram
Hindi
ऑर्गेंजा स्टाइल लहंगा
लाइव वेट में हमेशा आप इस तरह का ऑर्गेंजा स्टाइल लहंगा कैरी करें। ये ईजी टू वियर होते हैं और आप इसे लंबे टाइम तक पहने रह सकते हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
पर्ल स्टाइल मैटलिक लहंगा
मैटलिक शेड में इस तरह के इंग्लिश कलर वाले पर्ल स्टाइल लहंगा शानदार लगते हैं। इसको आप पर्ल वाली स्टनिंंग जूलरी के साथ कैरी करेंं।
Image credits: Instagram
Hindi
गोल्डन जरदोजी वर्क पिंक लहंगा
पेस्टल शेड हमेशा गर्ल्स की पहली पसंद रहते हैं। ऐसे में आप लाइट शेड में ऐसा गोल्डन जरदोजी वर्क पिंक लहंगा वियर कर स्टाइलिश लुक पा सकती हैं।