Hindi

TV के पार्वती ने रचाया खास मेहंदी डिजाइन, वेलवेट लहंगे में चुराया दिल

Hindi

सोनारिका भदौरिया लेंगी सात फेरे

देवों के देव महादेव फेम एक्ट्रेस सोनारिका भदौरिया के के हाथों में विकास पाराशर की मेहंदी लग गई है। उनकी मेहंदी सेरेमनी की तस्वीरें सामने आई हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

ग्रीन रेड लहंगे में लगी प्यारी

सोनारिका भदौरिया मेहंदी में रेड और ग्रीन वेलवेट लहंगा पहनी थीं। लॉन्ग ग्रीन कुर्ती के साथ उन्होंने लहंगा जोड़ा था। जरी वर्क से सजा लहंगा काफी प्यारा लग रहा था।

Image credits: Instagram
Hindi

हाथों पर रचाई खास मेहंदी डिजाइन

महादेव फेम सोनारिका ने अपने हाथों में शिव पार्वती और दूल्हा-दुल्हन की खूबसूरत मेहंदी डिजाइन बनवाई है। उन्होंने अपने सीरियल के किरदार को जोड़कर मेहंदी का डिजाइन चुना।

Image credits: Instagram
Hindi

कपल ने कराया फोटोशूट

मेहंदी और माता की चौकी सेरेमनी में कपल ने फोटोशूट कराया। दोनों की जोड़ी को फैंस खूब पसंद कर रहे हैं। सोनारिका फोटोशूट में काफी प्यारी लग रही हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

माता की चौकी में सोनारिका का लुक

मेहंदी सेरेमनी से पहले सोनारिका ने माता की चौकी कराया। इस दौरान उन्होंने मैरुन कलर का हैवी वर्क सूट पहना। वो काफी प्यारी लग रही थीं।

Image credits: Instagram
Hindi

रोका सेरेमनी का नेकपीस दोबारा पहनीं

सोनारिका ने माता के चौकी के दौरान वहीं नेकलेस पहना था जो उन्होंने रोका सेरेमनी में पहना था। मैरुन कलर के सूट पर उनकी ज्वेलरी डिजाइन काफी प्यारा लग रहा था।

Image credits: Instagram
Hindi

एक साल पहले हुई थी सगाई

3 दिसंबर 2022 को सोनारिका भदौरिया ने अपने ब्वॉयफ्रेंड विकास पराशर के साथ सगाई की थी। 18 फरवरी को वो शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं।

Image credits: social media
Hindi

रणथौम्भर में लेंगे सात फेरे

रणथम्भौर होटल नाहरगढ़ में सोनारिका भदौरिया और विकास पाराशर लेंगे सात फेरे। फैमिली और फ्रेंड की मौजूदगी में दोनों एक दूसरे का हाथ थामेंगे।

Image credits: social media

गर्ल से न्यूली ब्राइड तक की पहली पसंद 7 साड़ियां, बिन लिए न रह सका कोई

50+ में भी रहेंगे योगी जी की तरह एक्टिव, बस फॉलों करें ये दिनचर्या

बुढ़ापे को छुपाने के लिए ये 8 सेलेब्स Makeup से ढकती हैं चेहरा

रकुल प्रीत सिंह सी 10 ब्लाउज डिजाइन, ब्रेस्ट को रखेगी सुडौल और आकर्षक