Hindi

Esha Deol के 9 सादा सूट में लगेंगी कातिलाना, लोग बोलेंगे- वाह भाभी जी!

Hindi

स्कर्ट विज कुर्ता सेट

इस तरीके के सूट को आप वियर कर सकती हैं। प्लाजो की जगह आप कमीज के नीचे स्कर्ट चुनें, जिसपर सीक्वेंस वर्क किया गया हो। बारीक एम्ब्राइडरी की वजह से ये सूट काफी अच्छे लगते हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

प्लाजो-कुर्ता सूट सेट

इस तरीके के सूट पहनने में काफी कंफर्टेबल होते हैं। इनकी खासियत होती है कि ये दिखने में सिंपल होते हैं लेकिन पहनने के बाद काफी सुंदर लगते हैं। ऐसे सूट 1500 की रेंज में मिल जाएंगे।

Image credits: instagram
Hindi

पैंट कुर्ता सेट

अगर आपको स्ट्रेट सूट सेट पहनना पसंद है तो इसके लिए आप इस पैंट सेट कुर्ते को ट्राई कर सकती हैं। इसमें आपको हैवी वर्क वाले सूट भी मिल जाएंगे। ये हर मौके पर परफेक्ट लगते हैं।

Image credits: instagram
Hindi

प्लाजो कुर्ती सेट

लड़कियां को स्टाइलिश दिखना पसंद होता है। ऐसे में वो अलग-अलग तरह के डिजाइन को ट्राई करती हैं। अगर एक्सपेरिमेंट करना है तो शादी के बाद इस तरीके के प्लाजो सेट को भी ट्राई कर सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

स्टैट अनारकली सूट

आजकल लड़कियां ज्यादातर अनारकली सूट पहनना पसंद करती हैं। इन्हें वियर करके आप खूबसूरत लग सकती हैं।इसके साथ आपको हैवी मेकअप या फिर ज्वेलरी वियर करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। 

Image credits: instagram
Hindi

शॉर्ट कुर्ती और शरारा सेट

आपको छोटी कुर्ती और शरारा सेट में कई डिजाइन मिल जाएंगी। ये दिखने में जितना स्टाइलिश होता है पहनने के बाद उतना ही कम्फर्टेबल होता है। आप भी इन्हें ट्राई कर सकती हैं।

Image credits: instagram

ब्लैक साड़ी-गले में पर्ल सेट...आलिया ने बता दिया वहीं हैं रियल ब्यूटी

TV के पार्वती ने रचाया खास मेहंदी डिजाइन, वेलवेट लहंगे में लूटा दिल

गर्ल से न्यूली ब्राइड तक की पहली पसंद 7 साड़ियां, बिन लिए न रह सका कोई

50+ में भी रहेंगे योगी जी की तरह एक्टिव, बस फॉलों करें ये दिनचर्या