ब्लैक साड़ी-गले में पर्ल सेट...आलिया ने बता दिया वहीं हैं रियल ब्यूटी
Other Lifestyle Feb 18 2024
Author: Nitu Kumari Image Credits:Instagram
Hindi
साड़ी से आलिया को मोहब्बत
आलिया भट्ट का साड़ी प्रेम की किसी से छुपा नहीं है। उनके पास बेहतरीन साड़ियों का कलेक्शन है। इस लिस्ट में ब्लैक वेलवेट साड़ी भी जुड़ गया है। जिसमें वो कमाल की लग रही हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
ब्लैक अवतार में आलिया
पोचर वेब सीरीज की स्क्रीनिंग में आलिया भट्ट ब्लैक कलर की वेलवेट साड़ी पहनकर पहुंची थीं। सब्यसाची की डिजाइनर साड़ी के साथ उन्होंने मैचिंग ब्लाउज को जोड़ा था।
Image credits: Instagram
Hindi
साड़ी के साथ पर्ल सेट
आलिया भट्ट ने साड़ी के साथ गले में लेयर वाले पर्ल सेट को चुना था। जो उनकी साड़ी को कंप्लीमेंट दे रहा था।
Image credits: Instagram
Hindi
मिनिमल मेकअप में आलिया
साड़ी के साथ आलिया ने अपने मेकअप को मिनिमल रखा था। आंखों को भी उन्होंने बिना काजल रखा था। लेकिन रेड लिपस्टिक जोड़कर उन्होंने ब्लैक साड़ी लुक को एक अलग ही लेबल पर लेकर गईं।
Image credits: Instagram
Hindi
लंदन में दिखा उनका साड़ी लुक
बता दें कि लंदन में पोचर की स्क्रीनिंग रखी गई थी। जिसमें आलिया अपनी पहन के शाहीन भट्ट के साथ पहुंची थी। इस दौरान दोनों के बीच बहनों वाला प्यार देखने को मिला।
Image credits: Instagram
Hindi
ट्रेडिशनल ड्रेस में आलिया
आलिया भट्ट ट्रेडिशनल ड्रेस में बहुत ही क्यूट लगती हैं। माथे पर जब बिंदी लगाती है तो लाखों के दिल उन्हें देखकर डोल जाते हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
आलिया का अलग साड़ी स्टेटमेंट
आलिया भट्ट शिफॉन साड़ी से लेकर सिल्क साड़ी में एक अलग ही लुक अपनाती हैं। आप उनके इंस्टाग्राम पेज पर जाकर उनके लुक को देखकर खुद को स्टाइल कर सकती हैं।