Hindi

सीक्वेंस साड़ी-बैकलेस ब्लाउज, विदेशी जमीं पर दीपिका ने गिराई बिजलियां

Hindi

विदेशी जमी पर दीपिका देसी लुक

दीपिका पादुकोण बाफ्टा फिल्म अवॉर्ड्स को रिप्रजेंट करने लंदन पहुंची। इस दौरान उनके देसी लुक देखकर हर कोई फिदा हो गया।

Image credits: Instagram
Hindi

साड़ी लुक्स देख फिसला दिल

लंदन के रॉयल फेस्टिवल हॉल में जब दीपिका पादुकोण ने कदम रखा तो उनके साड़ी लुक्स देखकर लोगों की आहें निकल गईं। सीक्वेंस साड़ी में वो गजब की खूबसूरत लग रही थीं।

Image credits: Instagram
Hindi

साड़ी में खूबसूरत अंदाज

दीपिका पादुकोण साड़ी में काफी खूबसूरत अंदाज में पोज देती नजर आईं। उन्होंने पल्लू को ओपन रखा था। स्लीवलेस डीपनेक ब्लाउज में उनका लुक वाकई कयामत लग रहा था।

Image credits: Instagram
Hindi

सीक्वेंस साड़ी विद बैकलेस ब्लाउज

'फाइटर'एक्ट्रेस ने ऑफ व्हाइट सीक्वेंस साड़ी पहनी थी। इसके साथ उन्होंने मैचिंग बैलकेस ब्लाउज को जोड़ा था। जिसकी वजह से उनका साड़ी लुक काफी बोल्ड लग रहा था।

Image credits: Instagram
Hindi

मेसी बन हेयरस्टाइल

दीपिका पादुकोण ने साड़ी के साथ मेसी बन हेयरस्टाइल को चुना। जो उनके बैकलेस ब्लाउज के साथ कंप्लीमेंट कर रहा था। एक्ट्रेस अक्सर साड़ी के साथ इस हेयरस्टाइल को चुनती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

मिनिमल मेकअप

डायमंड ईयरिंग्स के साथ दीपिका ने मिनिमल मेकअप किया था। सीक्वेंस साड़ी के साथ हमेशा लाइट मेकअप करना चाहिए। आप भी वेडिंग सीजन के लिए दीपिका के इस लुक से इंस्पिरेशन ले सकती हैं।

Image credits: Instagram

24+ की लड़कियों के लिए बेस्ट है, शनाया कपूरी सी 8 लहंगा-साड़ी

Summer में रहेगी Cool-Cool बस वॉडरोब में रख लें हिना सी 10 ड्रेस

लड़की चमकने लगेगी बॉलीवुड स्टार की तरह, अगर चुन लीं ऐसी 7 साड़ियां

Esha Deol के 9 सादा सूट में लगेंगी कातिलाना, लोग बोलेंगे- वाह भाभी जी!