Hindi

Nita Ambani की लिपस्टिक भी होती है खास,सोने-चांदी में होती है पैकेजिंग

Hindi

नीता अंबानी जीती हैं लग्जरी लाइफ

नीता रॉयल लाइफ जीती हैं। उनके लाइफस्टाइल में उनके बेशकीमती संपत्तियों की झलक नजर आती है। साड़ी से लेकर गहने तक की कीमत इतनी होती है जिसमें एक आम इंसान की पूरी जिंदगी गुजर जाए।

Image credits: social media
Hindi

फैशन में एक्ट्रेस को देती हैं मात

नीता अंबानी महंगे आउटफिट पहनने का शौक रखती हैं। बड़े-बड़े डिजाइनर की उनके पास साड़ी कलेक्शन है। सोने और हीरे से बनी साड़ी वो कई बार पहन चुकी हैं। जिसकी कीमत 40 लाख से ज्यादा है।

Image credits: social media
Hindi

नीता अंबानी कराती है स्पेशल मेकअप

नीता अंबानी अपने आउटफिट के हिसाब से मेकअप कराना पसंद करती हैं। हालांकि वो अपने मेकअप को हमेशा मिनिमल ही रखती हैं। अपनी नेचुरल खूबसूरती को ज्यादा मेकअप से नहीं ढकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

स्पेशल लिपस्टिक बनाई जाती है

नीता अंबानी अपने लिप की शोभा बढ़ाने के लिए जो लिपस्टिक लगाती है वो कई बड़े ब्रांड की नहीं होती है। बल्कि स्पेशल तरीके से उसे कस्टमाइज कराया जाता है।

Image credits: Instagram
Hindi

ड्रेस के हिसाब से बनती है लिपस्टिक

रिपोर्ट की मानें तो नीता अंबानी के आउटफिट के हिसाब से लिपस्टिक का शेड तैयार किया जाता है। उनके लिपस्टिक का कलर ज्यादा भड़किला नहीं होता है।

Image credits: Instagram
Hindi

ऑर्गेनिक प्रोडक्ट का इस्तेमाल

दुनिया की सबसे अमीर महिला की लिस्ट में शामिल नीता अंबानी की लिपस्टिक बनान के लिए ऑर्गेनिक प्रोडक्ट का इस्तेमाल किया जाता है। केमिकल फ्री तरीके से इसे बनाया जाता है।

Image credits: Instagram
Hindi

कीमत इतनी की उड़ जाएंगे होश

मीडिया रिपोर्ट की मानें तो नीता अंबानी एक दो हजार की नहीं, बल्कि लाखों की लिपस्टिक लगता हैं। उनके पास 40 लाख का लिपस्टिक कलेक्शन है।

Image credits: Instagram
Hindi

सोने-चांदी की होती है पैकेजिंग

नीता अंबानी की ये स्पेशल लिपस्टिक प्लास्टिक के डिब्बे में नहीं, बल्कि सोने और चांदी से बनी लक्जरी पैकेजिंग में आती हैं। हालांकि इस बात की कोई पुष्टि नहीं है।

Image credits: social media

दुल्हनिया रकुलप्रीत की तरह दमक उठेगा चेहरा, रोज सुबह पिएं ये घी कॉफी

सीक्वेंस साड़ी-बैकलेस ब्लाउज, विदेशी जमीं पर दीपिका ने गिराई बिजलियां

24+ की लड़कियों के लिए बेस्ट है, शनाया कपूरी सी 8 लहंगा-साड़ी

Summer में रहेगी Cool-Cool बस वॉडरोब में रख लें हिना सी 10 ड्रेस