Hindi

बच्चे करेंगे फुल ऑन एंजॉय, उन्हें ले जाएं ये 7 बेस्ट एम्यूजमेंट पार्क

Hindi

वंडरला एम्यूजमेंट पार्क, बैंगलोर

वंडरला भारत के सबसे बड़े एम्यूजमेंट पार्कों में से एक है, जिसमें एंडवेंचर राइड, वॉटर स्लाइड, वेव पूल और सभी एज के बच्चों के लिए ढेरों एक्टिविटीज है।

Image credits: social media
Hindi

एडलैब्स इमेजिका, मुंबई

एडलैब्स इमेजिका भारत का पहला इंटरनेशनल लेवल का थीम पार्क है, जहां बच्चों से लेकर बड़ों तक के लिए कई सारी एक्टिविटी, फन राइड्स और फूड जोन है।

Image credits: social media
Hindi

एस्सेल वर्ल्ड, मुंबई

एस्सेल वर्ल्ड भारत के सबसे पुराने एम्यूजमेंट पार्कों में से एक है और मुंबई के बाहरी इलाके में स्थित है। यह वाटर स्पोर्ट्स और थीम पार्क का मजा देता है।

Image credits: social media
Hindi

रामोजी फिल्म सिटी, हैदराबाद

फिल्म स्टूडियो होने के बावजूद, रामोजी फिल्म सिटी में एम्यूजमेंट पार्क देखने को मिलता है, जिसमें मजेदार राइड, लाइट शो, थीम वाले पार्क और विजिटर्स के लिए फिल्म सेट शामिल हैं।

Image credits: social media
Hindi

निक्को पार्क, कोलकाता

निक्को पार्क भारत का पहला एम्यूजमेंट पार्क है और कोलकाता में स्थित है। यह बच्चों के कई सारे गेम्स के साथ, मजेदार झूले और राइड्स, वॉटर स्लाइड और फन एक्टिविटी देता है।

Image credits: social media
Hindi

एडवेंचुरा, हैदराबाद

एडवेंचुरा हैदराबाद के पास स्थित एक फेमस एम्यूजमेंट पार्क है, जो ज़िप-लाइनिंग, रॉक क्लाइम्बिंग, पेंटबॉल और हडल कोर्स जैसी कई आउटडोर एक्टिविटीज की पेशकश करता है।

Image credits: social media
Hindi

अप्पू घर, दिल्ली-एनसीआर

अप्पू घर दिल्ली-एनसीआर में एक फेमस एम्यूजमेंट पार्क है, जो एंडवेंचर्स सवारी, वॉटर स्लाइड और फैमिली फन एक्टिविटी देता है। यह दशकों बच्चों का फेवरेट स्पॉट है।

Image credits: social media

कल्कि धाम वाले आचार्य प्रमोद कृष्णम के पास है कितनी संपत्ति

करीना-आलिया की लाखों सी सब्यासाची ड्रेस का हजार में करें रीक्रिएट

Nita Ambani की लिपस्टिक भी होती है खास,सोने-चांदी में होती है पैकेजिंग

दुल्हनिया रकुलप्रीत की तरह दमक उठेगा चेहरा, रोज सुबह पिएं ये घी कॉफी