Hindi

नीता अंबानी Vs बहू-बेटी, डिजाइनर ने बनाएं 4 लहंगे पर कौनसा सबसे सुंदर?

Hindi

चुना फ्लोरल वर्क लहंगा

इस दौरान राधिका मर्चेंट ने डिजाइनर अनामिका खन्ना की कस्टमाइज, फ्लोरल वर्क लहंगा पहना था। इसे खूबसूरत पेस्टल लहंगे में राधिका बला की खूबसूरत लग रही हैं।

Image credits: instagram
Hindi

लहंगा संग पहना डायमंड सेट

राधिका ने लहंगा के साथ डायमंड सेट चुना। नेकलेस, इयररिंग और मांग टीका के साथ रेड बिंदी लगाकर राधिका ने अपने लुक को कंप्लीट किया। इस लुक में वो किसी अप्सरा से कम नहीं दिख रही हैं।

Image credits: instagram
Hindi

गोल्डन-ऑरेंज लहंगा

देवर-देवरानी के फंक्शन में भाभी श्लोका मेहता भी खूब-सज धजकर तैयार हुईं। उन्होंने भी अनामिका खन्ना का गोल्डन-ऑरेंज लहंगा चुना जो बेहद प्यारा लग रहा था।

Image credits: instagram
Hindi

हैवी एंब्रॉयडरी ब्लाउज और डायमंड ज्वेलरी

श्लोका मेहता ने लहंगे के साथ मैचिंग हैवी एंब्रॉयडरी ब्लाउज और डायमंड ज्वेलरी पहनी थीं। उन्होंने ग्रीन डायमंड नेकलेस और मैचिंग कड़े पेयर किए जो क्लासी लुक दे रहे थे।

Image credits: instagram
Hindi

चूज किया मिनिमल मेकअप

श्लोका मेहता ने लंहगे के साथ मेकअप मिनिमल रखा। न्यूड बेस, सॉप्ट आईशेडो और न्यूड लिपस्टिक के साथ लुक कंप्लीट किया। उन्होंने हेयर वॉल्यूम को बरकरार रखते हुए कर्ल हेयर चुनें।

Image credits: instagram
Hindi

वियर किया ब्लश-पिंक लहंगा

ग्रेस और स्टाइल की मालकिन ईशा ने अनामिका का शानदार ब्लश-पिंक लहंगा चुना। इंट्रीकेट गोल्ड टोन वाली कढ़ाई ने उनको ग्लैमर टच दिया। वहीं एम्बर्ल ज्वैलरी चॉइस परफेक्ट मेल खाती दिखी। 

Image credits: instagram
Hindi

ट्यूल दुपट्टा और ब्रेडेड हेयरस्टाइल

मैचिंग ट्यूल दुपट्टा और मिडिल पार्टेड ब्रेडेड हेयरस्टाइल के साथ उनका लुक किसी अप्सरा से कम नहीं था। ईशा ने अपनी मां नीता अंबानी की बालियां और स्टेटमेंट अंगूठी कैरी की थीं।

Image credits: instagram
Hindi

नीता की लेटेस्ट फैशन चॉइस

नीता ने हैंड क्राफ्ट किया लहंगा चुना, जो कि लेटेस्ट फैशन चॉइस दिखलाती है। उन्होंने आरी, जरदोजी और थ्रेडवर्क वाला सतरंगा लहंगा पहना। जिसका दुपट्टा डिजाइनर अनामिका खन्ना ने बनाया।

Image credits: instagram
Hindi

इंट्रीकेट कढ़ाई वाला लहंगा

नीता का ये इंट्रीकेट कढ़ाई वाला लहंगा बहुत रॉयल लुक दे रहा है, जिसे स्वदेश स्टोर से चुना है। इसबार इसके साथ मैचिंग ज्वैलरी पहनकर वाकई वो बहुत ही ज्यादा शानदार लग रही थीं।

Image credits: instagram
Hindi

4 लहंगे पर कौनसा सबसे सुंदर?

चारों लहंगे डिजाइनर अनामिका के थे। देखा जाए तो नीता अंबानी ही थीं जिसका लहंगा सबसे यूनिक और ट्रेंडी लुक दे रहा था। वहीं राधिका भी पिछले लुक्स से थोड़ा हटकर लग रही थीं।

Image credits: instagram

बच्चे करेंगे फुल ऑन एंजॉय, उन्हें ले जाएं ये 7 बेस्ट एम्यूजमेंट पार्क

कल्कि धाम वाले आचार्य प्रमोद कृष्णम के पास है कितनी संपत्ति

करीना-आलिया की लाखों सी सब्यासाची ड्रेस का हजार में करें रीक्रिएट

Nita Ambani की लिपस्टिक भी होती है खास,सोने-चांदी में होती है पैकेजिंग