मुरझाने से भी डरेंगे Plants! कैसे बिना खाद के रहेंगे हमेशा हरे भरे?
Other Lifestyle Feb 19 2024
Author: Shivangi Chauhan Image Credits:Freepik
Hindi
खाद देने की जरूरत नहीं
आज हम आपको गार्डनिंग के लिए सबसे बेस्ट टिप्स देने जा रहे हैं। जिससे अब आपको पौधों की देखभाल करने के लिए खाद देने की भी जरूरत नहीं पड़ेगी।
Image credits: Getty
Hindi
किचन वेस्ट का इस्तेमाल
ऐसा इसलिए क्योंकि आप किचन से निकलने वाले वेस्ट का इस्तेमाल पौधों में कर सकते हैं। सबसे पहले आपको इसके लिए एक बाल्टी लेनी है।
Image credits: social media
Hindi
फलों और सब्जियों के छिलके डालें
आपको ध्यान रखना है कि बाल्टी में आप फलों और सब्जियों के छिलकों को डालें। अब बाल्टी में आप 2 से 3 मग पानी डालकर रखें।
Image credits: instagram
Hindi
इतने दिन का करें इंतजार
अब आपको ध्यान रखना है कि इस बाल्की को 3 से 4 दिनों तक ऐसे ही ढककर रखें। 4 दिन बाद आप इस पानी को बोतल में भरकर रख लें।
Image credits: social media
Hindi
स्प्रे पौधों पर डालें पानी
हर दिन जब आप पौधों में पानी डालें, तो स्प्रे की मदद से फलों और सब्जियों के पानी को भी पौधों पर डालें। यह पानी प्रतिदिन मिलता है तो थोड़ा ही वृद्धि के लिए बहुत पौष्टिक रहेगा।
Image credits: Getty
Hindi
पौधों को मिलेंगे पोषक तत्व
इस पानी से सब्जियों के छिलकों और डंडियों में मिलने वाले कई पोषक तत्व पौधों को मिलेंगे, जो उन्हें अच्छे से बढ़ने और ढेर सारे फूल पैदा करने में मदद करेंगे।