आज हम आपको गार्डनिंग के लिए सबसे बेस्ट टिप्स देने जा रहे हैं। जिससे अब आपको पौधों की देखभाल करने के लिए खाद देने की भी जरूरत नहीं पड़ेगी।
ऐसा इसलिए क्योंकि आप किचन से निकलने वाले वेस्ट का इस्तेमाल पौधों में कर सकते हैं। सबसे पहले आपको इसके लिए एक बाल्टी लेनी है।
आपको ध्यान रखना है कि बाल्टी में आप फलों और सब्जियों के छिलकों को डालें। अब बाल्टी में आप 2 से 3 मग पानी डालकर रखें।
अब आपको ध्यान रखना है कि इस बाल्की को 3 से 4 दिनों तक ऐसे ही ढककर रखें। 4 दिन बाद आप इस पानी को बोतल में भरकर रख लें।
हर दिन जब आप पौधों में पानी डालें, तो स्प्रे की मदद से फलों और सब्जियों के पानी को भी पौधों पर डालें। यह पानी प्रतिदिन मिलता है तो थोड़ा ही वृद्धि के लिए बहुत पौष्टिक रहेगा।
इस पानी से सब्जियों के छिलकों और डंडियों में मिलने वाले कई पोषक तत्व पौधों को मिलेंगे, जो उन्हें अच्छे से बढ़ने और ढेर सारे फूल पैदा करने में मदद करेंगे।